Saturday, November 16, 2024
Saturday, November 16, 2024
HomeGadgetHonor Magic V फोल्डेबल फोन्स के सेगमेंट में Honor की एंट्री, 10...

Honor Magic V फोल्डेबल फोन्स के सेगमेंट में Honor की एंट्री, 10 जनवरी को होगा लॉन्च, जानिए क्या है कीमत और स्पेसिफिकेशंस

- Advertisement -

इंडिया न्यूज, नई दिल्ली:
Foldable Phones के सेगमेंट में एक नई कंपनी की एंट्री होने जा रही है। इसका नाम Honor है। कंपनी ने अपने ट्विटर हैंडल पर इस अपकमिंग स्मार्टफोन की झलक दिखाई है। अत: Honor अपने Magic V मॉडल से फोल्डेबल फोन्स के सेगमेंट में कदम रखने को पूरी तरह से तैयार है और अपने ट्विटर हैंडल पर इस अपकमिंग स्मार्टफोन की झलक भी दिखाई है।

कंपनी ने इस बात की घोषणा की है कि यह स्मार्टफोन 10 जनवरी को लॉन्च किया जाएगा। फोन पर हॉनर के CEO Zhao Ming का कहना है कि इस फोन में बेस्ट फोल्डिंग स्क्रीन मिलेगी, जिसके साथ most complete structural design दिया जाएगा। वही इस फोन के कुछ फीचर्स भी लीक हुए है आइये जानते है इनके बारे में

Honor Magic V के लॉन्च की जानकरी

चीन की एक माइक्रो ब्लॉगिंग साइट वीबो पर Honor ने एक टीज़र पोस्ट जारी की है जिसमे फ़ोन के लॉन्चिंग की जानकारी मिलती है, इस पोस्ट के मुताबिक फ़ोन 10 जनवरी को भारतीय समयानुसार शाम 5 बजे लॉन्च किया जाएगा।

Specifications Of Honor Magic V

स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो फ़ोन में डुअल-स्क्रीन डिस्प्ले मिलेगी, जिसमें इंटरनल डिस्प्ले 8 इंच की होगी और एक्सटर्नल डिस्प्ले 6.5 इंच की है। वहीं कंपनी द्वारा शेयर किए गए शॉर्ट टीज़र पोस्ट में यह साफ हो जाता हैं कि फोन के फोल्ड होने पर दोनों पैनल के बीच किसी प्रकार की कोई स्पेस नहीं होगा।

मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो फ़ोन में 90 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट मिलेगा, जबकि दूसरा डिस्प्ले पैनल 120 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट से लेस होगा। साथ ही फ़ोन में 66 वॉट फास्ट चार्जिंग देखने को मिलेगी है। फ़ोन को पावर देने के लिए इसमें Qualcomm Snapdragon 8 Gen 1 चिपसेट मिल सकता है ।

Camera Features of Honor Magic V

लीक्स में सामने आई रिपोर्ट के मुताबिक फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप देखने को मिलेगा जिसका प्राइमरी कैमरा 50 MP का होगा। वहीं फ़ोन में सामने की तरफ होल-पंच कटआउट में सेल्फी कैमरा मिलेगा यह कितने MP का होगा इसकी जानकारी फ़िलहाल उपलब्ध नहीं है। यदि इसकी संभावित कीमत की बात करें तो फ़ोन लगभग 1.17 लाख रुपये के आस पास लॉन्च हो सकता है।

Also Read : What is GDP कैसे होती है GDP की गणना, जानिए इससे संबंधित सभी सवालों के जवाब

Also Read : Best Stock For 2022 इस साल 2022 में टेलीकॉम सेक्टर के ये शेयर्स देंगे बंपर रिटर्न

Connect With Us : Twitter | Facebook Youtube

SHARE
Koo bird

MOST POPULAR