Horrific Accident In Haiti
इंडिया न्यूज, पोर्ट-ओ-प्रिंस:
कैरेबियन देश हैती में बीती रात भीषण हादसा हुआ और 60 से ज्यादा लोग जिंदा जल गए। दरअसल, यहां के कैप हैतियन क्षेत्र में एक फ्यूल से भरा टैंकर पलट गया। इसके बाद टैंकर से तेल रिस रहा था। इसकी सूचना जैसे ही आसपास के लोगों को मिली तो वहां लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई और टैंकर से तेल भरने लए गए। तभी टैंकर में जोरदार विस्फोट हो गया और आग लग गई। आग इतनी भीषण थी कि लोगों में अफरा तफरी मच गई और उन्हें भागने तक का मौका न मिला। इस हादसे में 60 से ज्यादा लोगों की जिंदा जलने से मौत हो गई। वहीं आसपास के 20 घर भी जल गए हैं।
हैती के प्रधानमंत्री Eril Henry ने हादसे व मौतों की पुष्टि की। उन्होंने बताया कि काफी शव बुरी तरह जल चुके हैं और उनकी पहचान करना भी मुश्किल है, इसलिए मरने वालों की संख्या बढ़ने की आशंका है।
कैप हैतियन के मेयर Patrick Almore ने कहा, मैंने 50 जले हुए शव देखे हैं। पीएम एरिल हेनरी ने कहा, मेयर के मुताबिक एक तेज रफ्तार टैंकर मेन रोड पर पलट गया था। इसमें से तेल रिस रहा था और कई लोग इसे कलेक्ट करने के लिए छोटे कंटेनर्स लेकर मौके पर पहुंचे थे। उन्होंने बताया कि इसी दौरान टैंकर में धमाका हो गया।
बिजली की किल्लत के चलते फ्री का तेल इकट्ठा करने के लिए उमड़ी भीड़, फ्यूल माफिया सक्रिय, लूट लेते हैं टैंकर
मीडिया का कहना है कि हैती में बिजली की भारी किल्लत है, इसलिए लोगों अधिकतर जेनरेटर्स से काम चलाना पड़ता है। जेनरेटर्स के लिए फ्यूल की जरूरत होती है।
टैंकर पलटने के बाद लोगों को लगा कि वे यहां से फ्री में तेल ले जा सकते हैं, लेकिन अचानक उसी समय धमाका हो गया और टैंकर में आग लग गई। बिजली की कमी के कारण राजधानी पोर्ट-ओ-प्रिंस में भी कुछ ही घंटे बिजली रहती है। यहां फ्यूल माफिया भी काफी सक्रिय है और वे अक्सर आयल टैंकर लूट लेते हैं। बिजली और फ्यूल की कमी का असर वॉटर सप्लाई पर भी पड़ा है। गैसोलिन भी बेहद महंगी है।
इतनी भारी संख्या में जले लोगों के उपचार का प्रबंध नहीं : अस्पताल
जस्टिनियन हॉस्पिटल ने एक बयान में कहा, हमारे पास इतनी बड़ी तादाद में जले हुए लोगों के इलाज का इंतजाम नहीं है। देश में तीन दिन का राष्ट्रीय शोक भी घोषित कर दिया गया है।
Read More : दिल्ली में Electric Vehicles की बिक्री राष्ट्रीय औसत से 6 गुना अधिक