Saturday, January 11, 2025
Saturday, January 11, 2025
HomeBusinessइस साल Hotel Booking कोविड से पूर्व के स्तर को करेगा पार

इस साल Hotel Booking कोविड से पूर्व के स्तर को करेगा पार

- Advertisement -

Hotel Booking

इंडिया न्यूज, नई दिल्ली:
देश में कोरोना की तीसरी लहर लगभग खत्म सी हो गई है। अत: प्रतिबंधों में डील मिलने से अब अर्थव्यवस्था फिर से पटरी पर आ रही है। वहीं इंडियन होटल्स कॉरपोरेशन लिमिटेड (IHCL) के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी पुनीत चटवाल ने कहा है कि इस वर्ष मार्च से मई के दौरान होटल बुकिंग कोविड-19 महामारी के पूर्व के स्तर को पार कर सकती है।

उन्होंने कहा कि उद्योग का दीर्घकालिक दृष्टिकोण पांच से दस साल पहले की तुलना में कहीं अधिक सकारात्मक होने जा रहा है। टाटा समूह की आतिथ्य फर्म के प्रमुख ने कहा कि पिछले 4 से 6 सप्ताह में हम जो अनुभव कर रहे हैं वह बहुत मजबूत पुनरुद्धार है।

मैं निश्चित तौर पर कह सकता हूं कि मार्च, अप्रैल और मई में क्षेत्र का कारोबार 2019 की इसी अवधि की तुलना में अधिक होगा। चटवाल ने कहा कि उद्योग में पुनरुद्धार का मुख्य कारण घरेलू मांग है, क्योंकि बायो बबल के कारण सीमित संख्या में ही अंतरराष्टीय उड़ानों का संचालन हो रहा है।

उन्होंने कहा कि अंतरराष्टीय उड़ानों का संचालन फिर से शुरू होने में अभी समय है लेकिन घरेलू मांग बहुत ज्यादा मजबूत है। उल्लेखनीय है कि अंतरराष्ट्रीय उड़ानें 27 मार्च से फिर शुरू हो रही हैं।

Also Read : Share Market Update : बढ़त में खुला शेयर बाजार, सेंसेक्स 120 अंक ऊपर

Also Read : 137 दिन से स्थिर पेट्रोल डीजल के दाम बढ़े, रसोई गैस भी 50 रुपए महंगी

Connect With Us : Twitter | Facebook Youtub

SHARE
Koo bird

MOST POPULAR