How To Activate Two Step Verification On Google Account
आज के समय में हर कोई ईमेल ला प्रयोग कर रहा हो चाहे वह मेल भेजना व प्राप्त करना हो या अपने डाटा को सेव करना हो। अगर आपका डाटा पर्सनल है या महत्वपूर्ण है तो उसकी सुरक्षा बहुत जरूरी है यदि यह डाटा लीक हो जाता है या गलत हाथो में पड़ जाता है तो आपको बहुत परेशानी हो सकती है। इसलिए अपने डाटा को सुरक्षित रखने के लिए आप 2SV (two-step verification) का उपयोग कर सकते हैं। यह आपके खाते को सुरक्षा का एक अतिरिक्त स्तर प्रदान करता है।
Google अकाउंट तक पहुंचने के लिए यूज़र नाम और पासवर्ड की आवश्यकता होती है। हालाँकि, पासवर्ड के साथ, टू-स्टेप्स वेरिफिकेशन चालू होने पर एक ओटीपी पासवर्ड की भी आवश्यकता होती है, जो आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर आता है। यह सुविधा Google के सभी कनेक्टेड ऐप्स जैसे Google+, Gmail, Hangouts, आदि को सुरक्षित करती है
जानिए two-step verification एक्टिव कैसे करे :-
- इसके लिए सबसे पहले आपको अपना गूगल अकाउंट खोलना होगा।
- इसके बाद ऊपर दाईं ओर अपने फोटो पर क्लिक करें।
- यहां आपको मैनेज योर गूगल अकाउंट के ऑप्शन को सेलेक्ट करना है।
- अब आपको नेवीगेशन पैनल में सिक्योरिटी के ऑप्शन को सेलेक्ट करना है।
- नए पेज पर साइन इन गूगल ऑप्शन पर टू स्टेप वेरिफिकेशन चुनें।
- अब आपको अपने अकाउंट का पासवर्ड डालना है।
- यहां आपको साइन इन करने के लिए कई अन्य विकल्प भी दिए जाएंगे जैसे प्रॉम्प्ट, सुरक्षा कुंजी, टेक्स्ट संदेश, वॉयस कॉल, और आप इनमें से कोई भी चुन सकते हैं।
- यह प्रक्रिया करने के बाद अपना मोबाइल नंबर दर्ज करें।
- कुछ देर बाद आपके फोन पर एक ओटीपी आएगा, जिसे आपको बॉक्स में भरना है और टर्न ऑन के विकल्प पर क्लिक करना है।
- इस प्रक्रिया के बाद, आपको एक नए पृष्ठ पर ले जाया जाएगा जहां आप बैकअप कोड, authenticator app और सिक्योरिटी की भी सेट कर सकते हैं।
Also Read:-Shubh Navratri Wishes Messages, Navratri Quotes to Family