Thursday, October 24, 2024
Thursday, October 24, 2024
HomeKaam ki BaatHow To Enable Dark Mode On Whatsapp: क्या आप अपने व्हाट्सएप वेब...

How To Enable Dark Mode On Whatsapp: क्या आप अपने व्हाट्सएप वेब पर डार्क मोड को इनेबल करना चाहते है? तो इन आसान स्टेप्स को करे फॉलो

- Advertisement -

How To Enable Dark Mode On Whatsapp

इंडिया न्यूज, नई दिल्ली:

How To Enable Dark Mode On Whatsapp: व्हाट्सएप दुनिया भर में यूज़ किया जाने वाला नंबर वन इंस्टेंट मैसेजिंग ऐपबन चूका है। और यह अपने यूज़र्स के लिए नए फीचर्स को लाता है। अब व्हाट्सएप ने मोबाइल एप के बाद आंखों को राहत देने के लिए व्हाट्सएप वेब और व्हाट्सएप डेस्कटॉप एप्स के लिए डार्क मोड उपलब्ध कराया है। इसका वेबसाइट वर्शन, व्हाट्सएप वेब भी व्यापक रूप से उपयोग किया जाता है।

व्हाट्सएप वेब आपको अपने लैपटॉप, पीसी और यहां तक ​​कि अपने आईपैड पर इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप का लाभ उठाने का मौका देता है। अगर आप अपने आईफोन या एंड्रॉइड डिवाइस पर व्हाट्सएप ऐप पर डार्क मोड का इस्तेमाल कर रहे हैं, तो आप व्हाट्सएप वेब पर भी डार्क मोड का इस्तेमाल कर सकते हैं।

व्हाट्सएप वेब पर डार्क मोड को इस तरह करे इनेबल :

1: अपने कंप्यूटर पर व्हाट्सएप वेब पर जाएं और क्यूआर कोड के जरिए लॉग इन करें।

2: ऐसा करने के लिए अपने Android फोन में WhatsApp खोलें और दाईं ओर तीन-डॉट विकल्प पर टैप करें।

3: अब व्हाट्सएप वेब पर क्लिक करें और कंप्यूटर पर वेबसाइट पर दिखाई देने वाले क्यूआर कोड को स्कैन करें।

4: इसी तरह iPhone यूजर्स अपने फोन में WhatsApp खोलकर Settings में जाते हैं.

5: यहां व्हाट्सएप वेब खोलें।

6: अब अपने कंप्यूटर स्क्रीन पर कोड को स्कैन करें और लॉग इन करें।

7: व्हाट्सएप वेब क्यूआर कोड का उपयोग करके अपने व्हाट्सएप अकाउंट को वेरीफाई करें।

8: WhatsApp Web ओपन करने के बाद दायीं तरफ जहां आपके कॉन्टैक्ट्स दिख रहे हैं वहां आपको ऊपर की तरफ थ्री-डॉट मेन्यू पर क्लिक करना है.

9: इसके बाद Settings ऑप्शन पर क्लिक करें।

10: सेटिंग्स ऑप्शन में आपको थीम ऑप्शन दिखाई देगा।

11 जैसे ही आप थीम ऑप्शन पर क्लिक करेंगे तो आपको दो ऑप्शन मिलेंगे लाइट और डार्क।

12: डार्क मोड को इनेबल करने के लिए डार्क पर टैप करें और OK पर क्लिक करें।

How To Enable Dark Mode On Whatsapp

Also read:- Twitter 6 Conversations Pin Feature: ट्विटर यूज़र्स अब 6 कन्वर्सेशन को कर पाएंगे पिन, जानिए डिटेल

Also read:- Flipkart Cooling Days Sale: एयर कूलर, स्मार्ट एसी, स्प्लिट इन्वर्टर एसी, आदि चीजो पर पाए 50 प्रतिशत की धमाकेदार छूट

Connect With Us : Twitter | Facebook Youtube

SHARE
Koo bird

MOST POPULAR