Tuesday, November 26, 2024
Tuesday, November 26, 2024
HomeBusinessMutual Funds: HSBC करेगी देश के 13वें सबसे म्यूचुअल फंड कंपनी से...

Mutual Funds: HSBC करेगी देश के 13वें सबसे म्यूचुअल फंड कंपनी से सौदा, डील में भी हो सकती है देरी

- Advertisement -

इंडिया न्यूज,नई दिल्ली।
Mutual Funds: बहुत जल्द एल एंड टी फाइनेंश होल्डिंग्स अपने म्यूचुअल फंड बिजनेस को HSBC AMC को बेचने वाली है। मिली जानकारी के मुताबिक दोनो कंपनियो के बीच यह होने वाला अधिग्रहण 3200 करोड़ रुपए का है। यह सौदा होने के बाद HSBC L&T Investment Management Limited (LTIM) की पूरी इक्विटी शेयर खरीद लेगी। मौजूदा समय L&T म्यूचुअल फंड देश का 13 वां सबसे बड़ा फंड है। यह होने वाले अधिग्रहण की जानकारी एल एंड टी ने गुरुवार को दी।

डील में हो सकती है देरी Mutual Funds

L&T फाइनेंस होल्डिंग्स ने एक रेगुलेटरी फाइलिंग में कहा है कि L&T फाइनेंस होल्डिंग्स लिमिटेड के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर की गुरुवार की बैठक हुई. इसमें L&T इन्वेस्टमेंट मैनेजमेंट लिमिटेड के सभी 100 फीसदी पेड-अप शेयर को HSBC एसेट मैनेजमेंट (इंडिया) प्राइवेट लिमिटेड (HSBC AMC) को बेचने पर विचार हुआ. हालांकि डील को अभी अलग-अलग रेगुलेटरों व शेयरहोल्डरों की मंजूरी मिलनी बाकी है।

वहीं, L&T इन्वेस्टमेंट मैनेजमेंट और HSBC AMC यह सुनिश्चित करेंगे कि उनके निवेशकों और काउंटरपार्टीज को पहले की तरह सर्विस मिलती रही। एल एंड टी को इस डील 3200 करोड़ रुपए की रकम तो मिलेगी ही, इसके दोनों कंपनियों के बीच अधिग्रहण पूरा होने तक L&T इन्वेस्टमेंट मैनेजमेंट में आने वाली अतिरिक्त कैश भी एल एंड टी को मिलेंगे।

Also Read : GST Related New Laws 1 जनवरी से बदल रहे GST से संबंधित कानून, जान लीजिए

Also Read : World First Text Message Auction 91 लाख में वोडाफोन ने बेचा दुनिया का पहला टेक्स्ट मैसेज

Connect With Us : Twitter | Facebook Youtube

SHARE
Koo bird

MOST POPULAR