Friday, December 20, 2024
Friday, December 20, 2024
HomeGadgetHuawei P50 Pocket फोल्डेबल स्मार्टफोन 23 दिसंबर को होगा लॉन्च

Huawei P50 Pocket फोल्डेबल स्मार्टफोन 23 दिसंबर को होगा लॉन्च

- Advertisement -

इंडिया न्यूज़, नई दिल्ली :

Huawei P50 Pocket:– हुवाई अपने प्रीमियम स्मार्टफोन्स की वजह से हमेशा चर्चा में बना रहता है वहीं अब हल ही में हुआवेई ने ट्वीट करते हुए अपने अपकमिंग स्मार्टफोन की जानकारी दी है। इस पोस्ट में फ़ोन की लॉन्च डेट सामने आ गई है। यह हुआवेई की तरफ से आने वाला एक फोल्डेबल स्मार्टफोन होगा जो 23 दिसंबर को ऑफिसियल लॉन्च किया जाएगा। यह फ़ोन दो कलर ऑप्शन में आ सकता है। फिलहाल, हुवावे ने स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन संबंधी जानकारी सार्वजनिक नहीं की है। आइये जानते है इससे जुडी कुछ जानकारी।

ट्विटर पर शेयर की टीज़र पोस्ट Huawei P50 Pocket

Huawei ने मंगलवार को अपने ऑफिसियल ट्विटर हैंडल पर पोस्ट करते हुए लिखा ” Compact yet powerful, that’s #HUAWEIP50Pocket. Coming soon.” इस टीज़र पोस्ट में गोल्ड और सिल्वर दो पैनल देखे जा सकते हैं, जिसके बगल में “Huawei P50 Pocket” और 23 दिसंबर लॉन्च तारीख लिखी है। कंपनी द्वारा शेयर की गई तस्वीर के अनुसार, आगामी फोल्डेबल स्मार्टफोन 8:30am CET (भारतीय समयानुसार दोपहर 1:00 बजे) लॉन्च हो सकता है।

Huawei P50 Pocket

Read more:- Personal Loan में 10 प्रतिशत से ज्यादा की गिरावट, ये बैंक दे रहे सबसे सस्ता पर्सनल लोन

Read more:- Illegal Lending Apps देश में 600 से अधिक फेक लोन ऐप्स, सरकार द्वारा किया गया अलर्ट

Read more:- Small Business Opportunity अपने टैलेंट का यूज़ कर शुरू करें खुद का बिजनेस, जानिए कुछ स्मॉल बिज़नेस आइडियाज के बारे में

Connect With Us : Twitter | Facebook Youtube

 

SHARE
Koo bird

MOST POPULAR