Huge Fall In Stock Market
इंडिया न्यूज,नई दिल्ली: हफ्ते के दूसरे कारोबारी दिन यानी मंगलवार को शेयर बाजार लाल निशान पर खुला और पूरे दिन मार्केट में बिकवाली हावी होने की चलते शाम को भारी गिरावट लेते हुए शेयर बाजार ने कारोबार समाप्त किया। शेयर बाजार के दोनों इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी ने तगड़ी गिरावट दर्ज हुई। आज शाम के कारोबार में सेंसेक्स 550 अंकों से ज्यादा टूटा है, जबकि निफ्टी 16400 के लेवल के करीब आकर बंद हुआ है। फिलहाल, सेंसेक्स 567.98 अंक यानी 1.02 फीसदी की गिरावट लेते हुए 55,107.34 के लेवल पर बंद हुआ है। वहीं, निफ्टी 153 अंक यानी 1 फीसदी टूटकर 16416 के लेवल पर बंद हुआ है। आज सभी प्रमुख सेक्टरों का बाजार में बुरा हाल रहा है। वहीं, केवल ऑटो सेक्टर ने ही अच्छा कारोबार किया है।
सेंसेक्स के 26 शेयर लाल निशान पर बंद
शाम के समय शेयर बाजार के सेंसेक्स के 26 शेयर लाल निशान पर बंद हुए। शेष 4 शेयर हरे निशान पर रहे। निफ्टी पर सबसे ज्यादा गिरावट आईटी इंडेक्स में रही। आज यह 1.5 फीसदी से ज्यादा कमजोर रहे। बैंक और फाइनेंशियल इंडेक्स भी 1-1 फीसदी से ज्यादा दिरावट दर्ज हुई है। वहीं, मेटल, फार्मा, एफएमसीजी और रियल्टी इंडेक्स भी नीचे कारोबार करते हुए बंद हुए। केवल आटो इंडेक्स हरे निशान पर रहा। शेयर बाजार के हैवीवैट शेयरों में भी भारी बिकवाली हावी रही। आज के ट्रेडिंग सेशन में 1292 शेयरों में खरीदारी देखने को मिली और 2000 शेयरों में बिकवाली का दौर देखने को मिला। जबकि 126 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ।
यह रहे टॉप लूजर्स
शाम को बाजार बंद होने पर मंगलवार के टॉप लूजर्स शेयर लिस्ट में TITAN, HUL, DRREDDY, L&T, Asian Paints, BAJFINANCE और TCS शामिल हैं, टॉप गेनर्स शेयर लिस्ट में NTPC और MARUTI रहे।
सोमवार को यह रहा था बाजार का हाल
बीते कारोबार सत्र में शेयर बाजार में गिरावट रही। कल यानी सोमवार को सेंसेक्स 93.91 अंक या 0.17 फीसदी गिरकर 55,675.32 के लेवल पर आकर बंद हुआ था। वहीं, निफ्टी 14.75 अंक या 0.089 फीसदी की गिरावट के साथ 16,569.55 अंक पर बंद हुआ था।
संबंधित खबरें:
Stock Market Update: बाजार में गिरावट, सेंसक्स 366 अंक लुढ़का, निफ्टी 16000 पार
ये पढ़ें: ई-कॉमर्स पोर्टल या वेबसाइट की फर्जी रिव्यू वालों हो सावधान, सरकार ला रही नियम, होगी खोजबीन