Sunday, December 22, 2024
Sunday, December 22, 2024
HomeBusinessनये साल पर Tata Punch को टक्कर देने आ रही Hyundai की...

नये साल पर Tata Punch को टक्कर देने आ रही Hyundai की नई डिज़ाइन वाली Mini SUV, जाने कीमत

- Advertisement -

(नई दिल्ली): Hyundai ने लांच की नई डिज़ाइन वाली Mini SUV, लुक और फीचर्स में Tata Punch भी इसके आगे फ़ैल, कीमत कम और फायदा ज्यादा। Hyundai Micro SUV मार्केट में जल्द एंट्री लेने वाली है जिसे हाल ही में स्पॉट किया गया है और इसकी काफी जानकारी सामने आई है।

2022 hyundai casper suv green matt campbell 1001x565 1 1024x578 1

Hyundai Motors बहुत जल्द भारत में अपनी नई सब कॉम्पैक्ट एसयूवी लॉन्च करने वाली है जिसे लॉन्च से पहले ही टेस्टिंग के दौरान स्पॉट किया गया है। कंपनी सूत्रों के मुताबिक, ये एकदम नए डिजाइन और फीचर्स वाली एसयूवी है जिसे AI3 कोडनेम दिया गया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक कंपनी इसे 2023 Auto Expo में पेश कर सकती है।

Hyundai Micro SUV का स्पाई शॉट्स का काम

2023 Hyundai Micro SUV के स्पाई शॉट्स में इसे पूरा कवर किया गया है। मगर इसके फ्रंट में प्रोजेक्टर हेडलैंप, एलईडी डीआरएल, राउंड शेप हेड लाइट, नए डिजाइन की टेल लाइट्स जैसे एक्सटीरियर को साफ तौर पर देखा जा सकता है।

hyundai mini suv

Hyundai Micro SUV की डायमेंशन

2023 Hyundai Micro SUV के डायमेंशन की बात करें तो ये कार कंपनी की बंद हो चुकी हैचबैक सेंट्रो से भी छोटे साइज की होने वाली है। इस एसयूवी की लंबाई 3595 एमएम,चौड़ाई 1595 एमएम, और ऊंचाई 1575 एमएम है। इस डायमेंशन के साथ 2400 एमएम का व्हीलबेस दिया गया है।

Hyundai Micro SUV के फीचर्स

फीचर्स की बात करें तो रिपोर्ट्स के मुताबिक, कंपनी इसमें एंड्रॉयड ऑटो और एप्पल कारप्ले की कनेक्टिविटी के अलावा ब्लू लिंक कनेक्टिविटी वाला 8 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, इलेक्ट्रिक सनरूफ, तीन ड्राइविंग मोड, 6 एयरबैग, डुअल कलर टोन, ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल, क्रूज कंट्रोल, सीट बेल्ट रिमाइंडर, ऑटो एसी, ईबीडी के साथ एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम जैसे फीचर्स को दिया जाएगा।

Hyundai Casper Interior 1 1024x555 1

Hyundai Micro SUV का इंजन

इंजन की बात करें तो रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस माइक्रो एसयूवी को कंपनी दो इंजन के साथ मार्केट में उतार सकती है। इसमें पहला इंजन 1.0 लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन जो 75 बीएचपी की पावर और 95 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है।

1671072876 883 हुंडई टाटा पंच प्रतिद्वंद्वी के बारे में शीर्ष 5 चीजें

दूसरा इंजन 1.0 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन है जो 99 बीएचपी की पावर और 172 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट कर सकता है। इन दोनों इंजन के साथ 5 स्पीड मैनुअल और 5 स्पीड एएमटी गियरबॉक्स को दिया जा सकता है।

Hyundai Micro SUV की कीमत

भारत में नई Hyundai Ai3 मिनी-एसयूवी की कीमत बेस वेरिएंट के लिए 6-7 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) से शुरू होने की उम्मीद है। एक बार लॉन्च होने के बाद, यह बाजार में Maruti Ignis, Tata Punch, Citroen C3, और Nissan Magnite और Renault Kiger के कुछ वेरिएंट जैसे प्रतिद्वंद्वियों को चुनौती देगी।

SHARE
Koo bird

MOST POPULAR