Saturday, November 16, 2024
Saturday, November 16, 2024
HomeKaam ki BaatICICI Bank का क्रेडिक कार्ड कर रहे हैं इस्तेमाल तो जान लीजिए...

ICICI Bank का क्रेडिक कार्ड कर रहे हैं इस्तेमाल तो जान लीजिए ये नए नियम

- Advertisement -

ICICI Bank Credit Card

इंडिया न्यूज, नई दिल्ली:
पिछले कुछ समय से क्रेडिट के जरिए शापिंग करने का क्रेज काफी बढ़ गया है। खासतौर पर कोविड के बाद से बड़ी संख्या में लोग क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करने लगे हैं। लेकिर यदि आपके पास आईसीआईसीआई बैंक का क्रेडिट कार्ड है तो आज हम आपको बता रहे हैं कि आईसीआईसीआई बैंक ने अपने क्रेडिट कार्ड से जुड़े कुछ नियमों में बदलाव किया है जिनका आपके लिए जानना बहुत जरूरी है।

दरअसल, ICICI Bank Credit Card का इस्तेमाल करने वालों को अब देरी से अपने बिल का भुगतान करने पर जुर्माना लगेगा। ये नियम 10 फरवरी से लागू होगा। यानि कि 10 फरवरी से आप अपने क्रेडिट कार्ड का बिल भरने में देरी न करें।

इसके अलावा Credit Card से कैश निकालना भी अब महंगा हो जाएगा। बैंक ने एमराल्ड को छोड़कर सभी कार्डों के लिए विलंब शुल्क में भी संशोधन किया है। ये नई दरें भी 10 फरवरी 2022 से लागू होंगी।

जानकारी के मुताबिक अभी सभी कैश एडवांस के लिए बैंक सभी कार्डों पर 2.50 फीसदी का ट्रांजैक्शन फीस वसूलेगा, जो न्यूनतम 500 रुपए होगा। चेक और आटो-डेबिट पेंमेंट फेल होने पर बैंक ने कुल बकाये का 2 फीसदी (न्यूनतम 500 रुपए) का चार्ज निर्धारित किया है।

किस अमाउंट पर कितना लगेगा शुल्क

अब, अगर कुल बकाया 100 रुपए से कम है तो कोई विलंब शुल्क नहीं लगेगा। 100 रुपए से 500 रुपए के बीच बकाये पर 100 रुपए चार्ज वसूला जाएगा। वहीं, 501 रुपये से 5,000 रुपए के बकाया पर 500 रुपए लेट फीस के रूप में देना होगा।

यदि आपका क्रेडिट कार्ड पर 10,000 रुपए तक का बकाया है तो 750 रुपये और 25,000 रुपए तक के बकाया पर 900 रुपये चार्ज देना होगा. वहीं, 50,000 रुपए तक पर 1,000 रुपए और 50,000 रुपए से ज्यादा के बकाया पर 1,200 रुपए तक लेट फीस लगेगा। इसके अलावा, ग्राहक के बचत बैंक खाते से 50 रुपए प्लस जीएसटी डेबिट किया जाएगा।

Also Read : Reliance Industries ने न्यूयार्क का सबसे लग्जरी होटल मैंडरिन ओरिएंटल 729 करोड़ में खरीदा

Also Read : Assembly election 2022 : 10 फरवरी को यूपी से शुरूआत, 10 मार्च को सभी राज्यों के नतीजे

Connect With Us : Twitter | Facebook Youtube

SHARE
Koo bird

MOST POPULAR