इंडियान न्यूज, नई दिल्ली।
IIT Bombay Highest Package आईआईटी बॉम्बे के छात्रों के लिए दिसंबर का महीना शुभ होने वाला है। इस महीने में यहां के छात्रों को विदेश में करोड़ रुपए की नौकरी ऑफर होने वाली है। 1 दिस्मंबर से संस्थान में वर्चुअल प्लेसमेंट शुरु हो रहा है और ऐसे में कायस लगाए जा रहे हैं कि इस बार के वर्चुअल प्लेसमेंट में अमेरिका दिग्गज आईटी कंपनी कोहेसिटी और ग्लीन रिक्य्टू के लिए आ सकती है और छात्रों को करोड़ों का ऑफर दे सकती हैं।
पिछली बार कोरोना के चलते संस्थान में प्लेसमेंट की रफ्तार काफी धीमी रही थी। इससे छात्रों को ज्यादा नौकरी के ऑफर नहीं मिल सके थे। हालांकि अब जब देश में कोरोना की स्थिति सामान्य हो चुकी है तो ऐसे इस बार इन कंपनियों के द्वारा छात्रों को बंफर प्लेसमेंट होने की संभावना बनी हुई है। सूत्रों के मिली जानकारी के अनुसार, वर्चुअल प्लेसमेंट के जरिये आईआईटी बॉम्बे के छात्रों को सबसे बड़ा जॉब ऑफर कोहेसिटी के देने की संभावना बनी हुई है। यह ऑफर करीब 1.46 करोड़ रुपए का होगा। उसके बाद अमेरिका की ही ग्लीन कंपनी की संभावना बनी हुई है। यह भी करीब1.12 करोड़ रुपये का वहां के छात्रों को अमेरिका में जॉब का ऑफर दे सकती है। इस बार के प्लेसमेंट में क्लाउड डेटा मैनेजमेंट कंपनी रुब्रिक भी आ रही है और यह छात्रों को करीब 1,00,000 अमेरिकी डॉलर यानी भारतीय मुद्रा के हिसाब से 75 लाख रुपए सालाना का ऑफर देने की उम्मीद जताई जा रही है।
इन कंपनियों की होगी iit bombay में प्लेसमेंट के लिए इंट्री (IIT Bombay Highest Package)
इस बार आईआईटी बॉम्बे के छात्रों को 1 दिसम्बर से बंफर जॉब मिलने वाली है। इसमें देश विदेश तक के नौकरी के ऑफर होंगे। अमेरिका के अलावा जापान व सिंगापुर की दिग्गज कंपनियां शामिल होने वाली है। जो कंपनियां यहां पर आने वाले हैं। उसमें प्रमुख रुप से एपल, गूगल, ओरेकल, उबर, बीसीजी, बेन मैकिंजी, ब्लैकस्टोन के अलावा जापान की सोनी, हुंडई और राकुटेन के आने उम्मीद है।
Read More : Corona crisis on Share Market शेयर मार्केट पर छाया कोरोना संकट
Read More : Titan Shares Quantity टाइटन के शेयर ने राकेश झुनझुनवाला का किया भारी नुकसान, 753 करोड़ का हुआ घाटा
Read More : Ban on Crypto Currency is not Possible क्रिप्टोकरेंसी पर बैन संभव नहीं