Saturday, October 19, 2024
Saturday, October 19, 2024
HomeKaam ki BaatIllegal Lending Apps देश में 600 से अधिक फेक लोन ऐप्स, सरकार...

Illegal Lending Apps देश में 600 से अधिक फेक लोन ऐप्स, सरकार द्वारा किया गया अलर्ट

- Advertisement -

इंडिया न्यूज, मुंबई:

Illegal Lending Apps: दुनिया में हर दिन कोई न कोई साइबर फ्रॉड का केस देखने को मिलता ही हैं, देश मे कई लोग ठगी का शिकार हो चुके हैं।  ऐसे कई सारे ऐप्स बन चुके है, जो लोगो को लोन देने का वायदा करते है और उन्हें अपने जाल मे फसा लेते है रिपोर्ट के अनुसार, देश में इस समय 600 से ज्यादा लोन देने वाले फर्जी ऐप्स चल रहे हैं और ये ऐप्स App Store पर उपलब्ध हैं। यदि आप इस फ्रॉड से बचना चाहते है और आपने ऐसे कोई ऐप्स को डाउनलोड कर रखा है, तो तुरंत डिलीट कर दें, वरना आपका काफी नुकसान उठाना पद सकता है।

RBI की रिपोर्ट के मुताबिक डिजिटल लेंडिंग ऐप्स के खिलाफ जनवरी 2020 से मार्च 2021 तक 2500 से अधिक शिकायतें प्राप्त हुईं, जिनमें सबसे अधिक मामले महाराष्ट्र से सामने आए। इसके बाद कर्नाटक, दिल्ली, हरियाणा, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश, यूपी, पश्चिम बंगाल, तमिलनाडु के लोगों को साथ फर्जीवाड़ा हुआ ।   Illegal Lending Apps

RBI के द्वारा राज्यों को दी गयी सलाह (Illegal Lending Apps)

23 दिसंबर 2020 को, RBI ने आम जनता को “अनधिकृत डिजिटल लोन प्लेटफॉर्म या मोबाइल ऐप की बेईमान से भरी गतिविधियों” के शिकार नहीं होने के लिए आगाह किया था।

Margin of safety (MoS Finance) ने कहा कि इसने लोगों से कंपनी या इस तरह के Loan की पेशकश करने वाली फर्म को verify कर लेने का आग्रह किया। मंत्री ने कहा कि केंद्रीय बैंक ने राज्यों को अपने संबंधित कानून प्रवर्तन एजेंसियों के माध्यम से ऐसे प्लेटफॉर्म या ऐप पर नजर रखने के लिए सलाह जारी की है।

Illegal Lending Apps

Read more:- Small Business Opportunity अपने टैलेंट का यूज़ कर शुरू करें खुद का बिजनेस, जानिए कुछ स्मॉल बिज़नेस आइडियाज के बारे में

Read more:- Third Party Insurance बिना थर्ड पार्टी इंश्योरेंस के न चलाये वाहन, जानें क्या है इसके फायदे – कैसे करें क्लेम

Read more:- American Arms Companies कोरोना काल में भी अमेरिका की हथियार कंपनियों ने किया अरबों का बिजनेस

Connect With Us : Twitter | Facebook Youtube

 

SHARE
Koo bird

MOST POPULAR