Impact of Strike On Rashtriya Ispat Nigam Limited
इंडिया न्यूज, नई दिल्ली:
आज से कर्मचारियों, किसानों और आम लोगों पर प्रतिकूल असर डालने वाली सरकार की कथित गलत नीतियों के विरोध में ट्रेड यूनियन्स के ज्वाइंट फोरम की 2 दिवसीय देशव्यापी हड़ताल (2 Day Strike) है, जिसका मुख्य असर बैंकिंग सेक्टर पर नजर आ रहा है। वहीं अब इस हड़ताल से आरआईएनएल के विशाखापटनम स्थित स्टील संयंत्र में उत्पादन भी प्रभावित हुआ है क्योंकि इस हड़ताल में सार्वजनिक क्षेत्र के राष्ट्रीय इस्पात निगम लिमिटेड (RINL) के करीब 8,000 कर्मचारी भी शामिल हैं।
RINL इस संयंत्र में प्रतिदिन करीब 18,000 टन स्टील का उत्पादन करती है। इस बारे में आरआईएनएल के एक अधिकारी ने बताया कि निर्माण संयंत्र के लगभग 11,000 कर्मचारी हैं। इनमें से लगभग 75 प्रतिशत कर्मचारी काम के लिए नहीं आए जिससे 75 लाख टन क्षमता वाले संयंत्र में उत्पादन पर असर पड़ा।
ये कर्मचारी श्रमिक संगठनों की तरफ से बुलाई गई दो दिवसीय हड़ताल में शामिल हुए हैं। उन्होंने कहा कि संयंत्र के एक फर्नेस को पहले ही एहतियाती तौर पर बंद करना पड़ा था जबकि एक फर्नेस में पहले ही रखरखाव का काम चल रहा है। फिलहाल केवल एक फर्नेस ही काम कर रहा है।
Also Read : सेंसेक्स 440 अंक लुढ़का, निफ्टी में भी 125 अंकों की गिरावट
Also Read : आज फिर बढ़े पेट्रोल डीजल के दाम, जानिए आपके शहर में कितना है 1 लीटर पेट्रोल का रेट