Monday, October 21, 2024
Monday, October 21, 2024
HomeBusinessIncome Tax Department दुग्ध उत्पादों से जुड़ी कंपनी में आयकर विभाग ने...

Income Tax Department दुग्ध उत्पादों से जुड़ी कंपनी में आयकर विभाग ने की कार्रवाई, सामने आई 400 करोड़ की बेहिसाबी आय

- Advertisement -

इंडिया न्यूज, नई दिल्ली। 

Income Tax Department डेयरी फार्मिंग और दुग्ध उत्पादों से जुड़ी एक कंपनी में आयकर विभाग ने छापेमारी की है। यह कंपनी महाराष्ट्र के पुणे में स्थित है। विभाग ने अब तक की कार्रवाई में करीब छह शहरों के 30 से अधिक जगहों पर छापेमारी की है। डेयरी फार्मिंग और दुग्ध उत्पादों से जुड़ी कंपनी ने आयकर विभाग 25 नवंबर से छापेमारी कर रही है। इसमें विभाग को 400 करोड़ रुपए से अधिक बेहिसाबी आय का पता चला है।

Book Uber Ride Via WhatsApp वॉट्सऐप से भी बुक करें अपनी राइड, कंपनी ने इसके साथ शुरू की सर्विस

फिलहाल, आयकर विभाग की कार्रवाई अभी भी जारी है। जब्त किए गए सबूतों और दस्तावेजों पर विभाग का कहना है कि इन दस्तावेजों के आधार से कंपनी की और रहस्यमय जानकारी सामने आ सकती हैं। अभी कंपनी के बैंक लॉकर का खुलना बाकी है। इसके खुलने के बाद से शायद बेनामी संपत्ति में और इजाफा हो। इस कार्रवाई के दौरान विभाग करीब 2.50 करोड़ रुपये की बेनामी नकदी व जेवरों को जब्त किया है।

विभाग ने पकड़े पशुओं की बिक्री व मौते के गलत आंकड़े Income Tax Department

आयकर विभाग ने छापेमारी के दौरान अधिकारियों को मिले हैं कई संदिग्ध दस्तावेज जब्त करन के साथ कर चोरी का मामला सामने आया है। जब्त किए गए में दस्तावेज में बोगस खरीद, बेहिसाबी नकदी बिक्री, नकदी लोन और उसकी किस्तों का भुगतान के अलावा कई अन्य सूबत सामने आये हैं। इसके अलावा विभाग को पशुओं की बिक्री या मौत के नाम पर गलत दावे भी पकड़ में आए हैं।

Book Uber Ride Via WhatsApp वॉट्सऐप से भी बुक करें अपनी राइड, कंपनी ने इसके साथ शुरू की सर्विस

Read More : IPO of 10 Companies this Month दिसंबर में आईपीओ लाएंगी 10 कंपनियां

Connect With Us : Twitter | Facebook Youtube

SHARE
Koo bird

MOST POPULAR