Income Tax Department raids on two Groups in Bengal
इंडिया न्यूज, नई दिल्ली :
आयकर विभाग (Income Tax Department) ने पश्चिम बंगाल (West Bengal) के आसनसोल स्थित 2 समूहों पर छापेमारी के बाद 125 करोड़ रुपए से अधिक की गैर हिसाबी आय का पता लगाया है। ये समूह स्टील और लौह उत्पाद के निर्माण समेत अन्य कारोबार करते हैं।
16 दिसंबर को अज्ञात समूहों के करीब 30 परिसरों पर छापे मारे गए थे। ये सीमेंट, पाली फैब्स और कृषि प्रौद्योगिकी व्यवसाय में भी है।
Black Money worth Rs 125 Crore Unearthed
केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (CBDT) ने मंगलवार को एक बयान में कहा कि तलाशी में गैर हिसाबी नकद और 2 करोड़ रुपए से अधिक के जेवरात जब्त किए गए और अब तक 125 करोड़ से अधिक की गैर हिसाबी आय का पता चला है।
बयान में कहा गया है कि दस्तावेज और एसडी कार्ड में रखे डाटा व व्हाट्स एप संवाद आदि के रूप में अपराध संकेती साक्ष्य मिले हैं।
उसमें कहा गया है कि गैर हिसाबी नकद का प्रबंधन कंपनियों के निदेशकों और मालिकों के अहम कर्मचारी करते हैं।
बयान में कहा गया है कि हवाला आपरेटिव मुखौटा कंपनियां चला रहे हैं। सीबीडीटी के मुताबिक यह पाया गया है कि इन मुखौटा कंपनियों के जरिए समूह के गैर हिसाबी धन को शेयर पूंजी या असुरक्षित ऋण के रूप में इन इकाइयों के लेखा में वापस दिखाया गया। Income Tax Department
Read More : OnePlus भारत में ला रहा 32 और 43 इंच का स्मार्ट टीवी