Friday, January 24, 2025
Friday, January 24, 2025
HomeKaam ki BaatIncome Tax Return 31 दिसंबर है आईटीआर दाखिल करने की आखिरी तारीख,...

Income Tax Return 31 दिसंबर है आईटीआर दाखिल करने की आखिरी तारीख, जल्दी भरें अपना आयरक रिटर्न, जानिए किन चीजों की है जरूरत?

- Advertisement -

इंडिया न्यूज,नई दिल्ली। 

Income Tax Return: अगर आपको आयकर रिटर्न (आईटीआर) दाखिल करना है तो आपके पास कम समय ही बचा है। आईटीआई दाखिल की आखिरी तिथि 31 दिसंबर 2020 है। 31 दिसंबर रात 12 बजे से पहले ही अपना आईटीआर दाखिल करना है। आईटीआर दाखिल करने के लिए आप को क्या क्या चीजों की आवश्यकता पड़ेगी। इसको लेकर इनकम टैक्स ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट किया है। इस ट्वीट में सारी जानकारी दी हुई हैं कि आपको क्या क्या रखना है आईटीआर भरते समय?। आगे कहा है कि, इस जानकारी के तहत टैक्सपेयर्स को रिटर्न दाखिल करने में सुविधा होगी।

ट्विटर पर दी जानकारी (Income Tax Return)

इनकम टैक्स ने ट्वीट करते हुए कहा कि अब पहले से कहीं अपना आयकर रिटर्न दाखिल करना आसान हो गया है। क्योंकि हमने आपके कुछ विवरण पहले से भर दिए हैं। इस सप्ताह के अंत में अपना रिटर्न दाखिल करने के लिए समय निकालें। निर्धारण वर्ष 2021-22 के लिए आयकर रिटर्न दाखिल करने की डेट 31 दिसंबर आखिरी है।

हमने आपका डिटेल्स पहले ही भर दिया है। क्रॉसचेक करने के लिए इन कागजात को संभाल कर रखें।

ये कागजात रखें तैयार (Income Tax Return)

  • फॉर्म 16
  • बैंक स्टेटमेंट
  • बैंक का इंटरेस्ट सर्टिफिकेट
  • हाउस लोन इंटरेस्ट स्टेटमेंट यदि हो
  • किराये की रसीदें और हाउस प्रॉपर्टी टैक्स यदि हो
  • ब्रोकर द्वारा जारी किया गया Capital gains स्टेटमेंट यदि कोई हो
  • 26AS और वार्षिक सूचना विवरण (AIS)

Also Read : FD Interest Rates अगर इन बैंकों में करा रहे एफडी तो ब्याज दरों का रखें ध्यान

Also Read : Share Market Today शेयर बाजार: मंगलवार की सुबह कारोबार में दिखी तेजी, सेंसेक्स 300 व निफ्टी 120 अंक चढ़कर खुला

Connect With Us : Twitter | Facebook Youtube

SHARE
Koo bird

MOST POPULAR