Increase Corona Cases
इंडिया न्यूज,नई दिल्ली। भारत में कोरोना के नए मामले थमने का नाम नहीं ले रहे है। गत कई दिनों से देश में कोरोनावायरस के प्रति दिन 12 हजार से अधिक नए मामले सामने आ रहे हैं,जिसके चलते लोगों में भय का माहौल है। बीते 24 घंटों में देश के अंदर कोविड-19 के 12 हजार से अधिक नए मामले सामने आए हैं,जबकि इस दौरान 10 से ज्यादा लोगों की इस महामारी से मौत हुई है। वहीं, देश में सक्रिय मामलों की संख्या में आज तगड़ा इजाफा हुआ है।
79 हजार के पार पहुंची सक्रिय मामलों की संख्या
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से सोमवार को मिली जानकारी के मुताबिक, देश में पिछले 24 घंटों में कोरोनावायरस के 12,781 नए मामले सामने देखे गए हैं। इन मामलों की वृद्धि के साथ देश में सक्रिय मामलों की संख्या में तगड़ा इजाफा हुआ है। आज देश में कोरोना के सक्रिय मामलों संख्या 76,700 हो गई है। वहीं, बीते 24 घंटों में कोरोना से पूरे देश में 18 लोगों की मौते हुई है,जबकि 8,537 लोगों स्वस्थ हुए है।
इतने लोगों को मिल चुका टीका
मंत्रालय के मुताबिक, बीते 24 घंटों में कोरोना से 18 मौते सामने आने के बाद अब तक देश में 5,24,873 लोगों की इस महामारी से मौत हो चुकी है। वहीं, अब तक देश में 4,27,07,900 लोग कोरोना से ठीक हो चुके हैं। इसके अलावा राष्ट्रव्यापी कोरोना टीकाकरण अभियान के तहत अब तक तक देश में 196.18 करोड़ से अधिक वैक्सीन डोज दी जा चुकी है।
इसको भी पढ़ें;
सोना 31/gm हुआ महंगा, चांदी 157/kg हुई महंगी, जानिए अब कितने पर आया कीमती आभूषणा का दाम