Increase In Corona Cases
इंडिया न्यूज,नई दिल्ली। वैसे तो देश में कोरोनावायरस के नए मामले हर दिन सामने आ ही रहे थे,लेकिन पिछले 10-12 दिनों से एक दम से कोरोना के नए मामलों ने रफ्तार पकड़ी ली है। अब हालत यह हो गई है कि पिछले तीनों से रोजाना 8 हजार से अधिक नए मामले दिखाई देने लगे हैं। लोगों को चिंता होने लगी है कि कहीं देश में कोरोना की चौथी लहर तो नहीं शुरू हो गई है। भारत के लोगों को कोरोना की पहली,दूसरी और तीसरी लहर का दंश झेल चुके हैं और लोगों को कितनी क्षति उठानी पड़ी है। बीते 24 घंटों पूरे भारत से कोविड-19 के 8 हजार से अधिक नए मामले सामने आए हैं। इन ममलों के साथ लगातार देश में कोरोना के नए मरीजों की संख्या भी बढ़ती जा रही है। आज देश में सक्रिय मामलों की संख्या 44 हजार के पार पहुंच गई है। हालांकि इन सबके बीच राहत देने वाली बात यह है कि इससे पिछले 24 घंटों में देश में मौते कम हुई हैं।
4 लोगों की हुई मौत
केंद्रीय स्वास्थ्य मंलात्रलय से रविवार को मिली जानकारी के मुताबिक, देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 8,582 नए मामले सामने आए हैं। इन मामलों की साथ ही अब देश में एक्टिव मामलों की संख्या बढ़कर 44,513 हो गई है, जबकि बीते 24 घंटे में 4 लोगों ने कोरोना से अपनी जान गंवाई है। वहीं, बीते 24 घंटे के अदंर 4,425 लोग कोरोना संक्रमण से ठीक हो चुके है और अब तक 4,26,52,743 लोग इस महामारी से स्वस्थ हो चुकी है।
डेली पॉजिटिविटी रेट में बढ़ोतरी
मिनिस्ट्री ने कहा कि देश में एक्टिव मामलों में कुल वायरस का 0.10% है. जबकि देश की कोरोना वायरस की रिकवरी रेट 98.68% फीसदी दर्ज की गई थी। नए मामलों में बढ़ोतरी के साथ डेली पॉजिटिविटी रेट 2.71 फीसदी और वीकली पॉजिटिविटी रेट 2.02 फीसदी हो गई।
इतने लोगों को लगा चुका कोरोना टीका
मंत्रालय ने बताया कि देश में अब तक 4,26,52,743 लोग इस वैश्विक महामारी उबर चुके हैं। नेशनल वैक्सीनेशन (Corona Vaccination) प्रोग्राम के तहत अब तक देश में 195.07 करोड लोगों वैक्सीन की डोज दी जा चुकी है। वहीं. पिछले 24 घंटों में 3,16,179 टेस्ट हुए हैं और अब तक 85.48 करोड़ से ज्यादा टेस्ट किए जा चुके हैं।
इसको भी पढ़ें:
छुट्टी वाले दिन भी जनता को मिली पेट्रोल डीजल से राहत, दाम स्थिर, फटाफट चेक करें अपने शहर का भाव