Thursday, November 28, 2024
Thursday, November 28, 2024
HomeBusinessबीते कारोबारी हफ्ते में सेंसेक्स की टॉप 5 कंपनियों में से 3...

बीते कारोबारी हफ्ते में सेंसेक्स की टॉप 5 कंपनियों में से 3 का मार्केट कैप पहुंचा 1,78 लाख करोड़, LIC छठे स्थान पर

- Advertisement -

इंडिया न्यूज,New Delhi: Increase Market Cap: कारोबारी सप्ताह (सोमवार-शुक्रवार) में शेयर बाजार में उतार चढ़ाव का दौर जारी है। हालांकि हफ्ते के आखिरी दिन में शेयर बाजार में आई तेजी का असर बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज के सेंसेंक्स की लिस्टड कंपनियों के बाजार पूंजीकरण पर दिखाई दिया। बीते सप्ताह सेंसेक्स की टॉप 5 कंपनियों में से 3 की मार्केट कैपिटल में 1,78,650.71 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी हुई है। इसमें सबसे ज्यादा लाभ रिलायंस इंडस्ट्रीज को हुआ। इसके अलावा HDFC Bank और हिंदुस्तान यूनिलीवर की बाजार हैसियत में बढ़ोतरी भी बढ़ोतरी देखी गई है, जबकि इस दौरान टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज और इन्फोसिस का बाजार मूल्यांकन में कमी आई है। बता दें कि कारोबारी के आखिरी दिन सेंसेक्स 1,532 अंक की उछाल लेते हुए 54,326.39 बंद हुआ।

इन कंपनियों का बढ़ा मार्केट कैप 

समीक्षात्मक सप्ताह में रिलायंस इंडस्ट्रीज की मार्केट कैपिटल 1,31,320.8 करोड़ रुपये बढ़कर 17,73,889.78 करोड़ रुपये हो गई। हिंदुस्तान यूनिलीवर की बाजार पूंजी 30,814.89 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी के साथ 5,46,397.45 करोड़ रुपये रहा। इसके अलावा एचडीएफसी बैंक के बाजार मूल्यांकन में 16,515.02 करोड़ रुपये का उछाल आया और यह 7,33,156.15 करोड़ रुपये पर आ गया।

इनको हुआ नुकसान

वहीं, जिन कंपनियों को इस कारोबारी सप्ताह में बाजार पूंजीकरण में नुकसान उठान पड़ा है, उसमें टीसीएस और इन्फोसिस कंपनी शामिल है। इस दौरान टीसीएस के मार्केट कैपिटल 43,743.96 करोड़ रुपये घटकर 12,05,254.93 करोड़ रुपये पर पहुंच गई है। जबकि इन्फोसिस की बाजार पूंजी 20,129.66 करोड़ रुपये के नुकसान के साथ 6,12,303.26 करोड़ हो गया है।

बाजार पूंजीकरण के लिहाज से एलआईसी छठे नंबर पर

टॉप 5 कंपनियों की लिस्ट में रिलायंस इंडस्ट्रीज पहले स्थान पर रही। उसके बाद टीसीएस, एचडीएफसी बैंक, इन्फोसिस और हिंदुस्तान यूनिलीवर का स्थान रहा। हाल ही में शेयर बाजार में लिस्ट हुई एलआईसी 5,22,602.94 करोड़ रुपये बाजार पूंजीकरण के साथ छठा स्थान हासिल किय है। ICICI Bank 4,93,251.86 करोड़ रुपये के बाजार पूंजीकरण के साथ सातवें, भारतीय स्टेट बैंक 4,12,763.28 करोड़ रुपये के पूंजीकरण के साथ आठवें स्थान पर है। एचडीएफसी 3,99,512.68 करोड़ रुपये के मूल्यांकन के साथ नौवें और भारती एयरटेल 3,77,686.72 करोड़ रुपये के मूल्यांकन के साथ दसवें स्थान पर है।

इसको भी पढ़ें:

नहीं थाम रहा बाजार से FPI की निकासी का दौर, 2 से 20 मई तक निकाले बाजार से 1.65 लाख करोड़

ये पढ़ें:  …महंगाई डायन खाए जात है! CNG की कीमतों फिर हुआ इजाफा, 1KG पर चुकानें होंगे इतने रुपये

Connect With Us: Twitter | Facebook Youtube
SHARE
Koo bird

MOST POPULAR