Friday, November 15, 2024
Friday, November 15, 2024
HomeCoronavirusIncreasing Corona Cases कोरोना के बढ़ते मामलों के मद्देनजर उत्तर प्रदेश कोरोना...

Increasing Corona Cases कोरोना के बढ़ते मामलों के मद्देनजर उत्तर प्रदेश कोरोना प्रभावित राज्य घोषित

- Advertisement -

Increasing Corona Cases

इंडिया न्यूज, लखनऊ:
कोरोना वायरस ने फिर से डराना शुरू कर दिया है। नए वेरिएंट ओमिक्रान के तेजी से बढ़ते केस से तीसरी लहर की संभावना भी बन गई है। इसी के मद्देनजर देश के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश को कोरोना प्रभावित राज्य घोषित कर दिया गया है। मंगलवार को यूपी में 5 महीने बाद कोरोना के एक दिन में सर्वाधिक 80 केस मिले हैं।

यूपी में एक्टिव मरीजों की संख्या 392 हो गई है। इसी को देखते हुए योगी सरकार ने यूपी को कोरोना प्रभावित राज्य घोषित करने का निर्णय लिया है। अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि यूपी लोक स्वास्थ्य एवं महामारी रोग नियंत्रण अधिनियम 2020 की धारा 3 के तहत राज्यपाल ने इस बाबत पत्र जारी कर दिया है। यह घोषणा 31 मार्च 2022 तक जारी रहेगा।

महामारी एक्ट तहत नई गाइडलाइन

महामारी एक्ट यानी कोरोना प्रभावित राज्य घोषित होने के बाद जो नई गाइडलाइन जारी होगी उसका सभी को सख्ती से पालन करना होगा। गाइडलाइन्स का पालन न करने की स्थिति में व्यक्ति के खिलाफ कानूनी कार्रवाई या फिर जुर्माना भी देना पड़ सकता है।

बता दें 25 दिसंबर से ही प्रदेश में नाईट कर्फ्यू लागू कर दिया गया है। अब देखना यह होगा कि सरकार द्वारा जारी होने वाली गाइडलाइन्स में क्या-क्या पाबंदियां लागू होती है। शादी समारोह में मेहमानों की उपस्थिति, मॉल,मार्केट, मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग को लेकर नए दिशा निर्देश जारी होंगे। मंगलवार को यूपी में 80 नए केस मिले। सोमवार की तुलना में यह आंकड़ा दोगुना था।

Also Read : New Rules Of IPO आईपीओ से संबंधित नियमों में सेबी ने किए बदलाव, जानिए आप पर क्या होगा असर

Also Read : Supriya Lifesciences Limited के शेयर 55 फीसदी ऊपर लिस्ट, निवेशकों की चांदी

Connect With Us : Twitter | Facebook Youtube

SHARE
Koo bird

MOST POPULAR