Interim Free Trade Agreement
इंडिया न्यूज, नई दिल्ली:
जल्द ही भारत और आस्ट्रेलिया के बीच अंतरिम मुक्त व्यापार समझौते (FTA) पर बातचीत पूरी होगी। वाणिज्य मंत्रालय की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि व्यापक आर्थिक सहयोग समझौता (सीईसीए) 2022 के अंत तक पूरा होने की उम्मीद है। वस्तु, सेवाएं, निवेश, मूल उत्पत्ति संबंधी नियम आदि क्षेत्र इसके दायरे में होंगे।
समझौता पूरा होने के बाद आने वाले 5 साल में उत्पादों का द्विपक्षीय कारोबार 100 अरब डॉलर और सेवाओं का 15 अरब तक डॉलर पहुंचने का अनुमान है। वाणिज्य मंत्रालय ने कहा है कि इसी तरह का समझौता संयुक्त अरब अमीरात के साथ भी मार्च 2022 में किया जाएगा।
निर्यात के मोर्चे पर 400 अरब डॉलर का लक्ष्य नवंबर तक 65.89 फीसदी पूरा हो चुका है जबकि वित्तवर्ष समाप्त होने में अभी चार महीने बाकी हैं। उसने कहा है कि नये रणनीतिक आर्थिक समझौते से वस्तुओं का द्विपक्षीय व्यापार पांच वर्ष में 100 अरब डॉलर और सेवा क्षेत्र में व्यापार 15 अरब डॉलर होने की उम्मीद है।
Also Read : Share Market Close साल के आखिरी दिन शेयर बाजार में बहार, सेंसेक्स 459 अंक उछला
Also Read : आखिर क्यों गिर रहा RBL Bank का शेयर, जानें मुख्य वजह