Thursday, January 23, 2025
Thursday, January 23, 2025
HomeTop NewsIndia-China Dispute अब टाटा होगा आईपीएल का टाइटल स्पांसर

India-China Dispute अब टाटा होगा आईपीएल का टाइटल स्पांसर

- Advertisement -

India-China Dispute अब टाटा होगा आईपीएल का टाइटल स्पांसर

  • वीवो ने टाइटल स्पांसरशिप से नाम वापस लिया

इंडिया न्यूज, नई दिल्ली :

India-China Dispute : आईपीएल 2022 (IPL) को लेकर बड़ी खबर आ रही है। वीवो (VIVO) ने टाइटल स्पांसरशिप (Title Sponsorship) से नाम वापस ले लिया है।

उसकी जगह टाटा ग्रुप (TATA Group) अगले साल से आईपीएल का टाइटल स्पांसर होगा। इसकी पुष्टि आईपीएल के चेयरमैन बृजेश पटेल ने की है।

Tata 2 1

आईपीएल चेयरमैन बृजेश पटेल ने जानकारी दी कि अगले साल से टाटा आईपीएल का टाइटल स्पांसर होगा। टाटा चाइनीज मोबाइल कंपनी वीवो की जगह लेगा।

मंगलवार को आईपीएल की गवर्निंग काउंसिल (Governing Council) की मीटिंग में टाटा को आईपीएल का टाइटल स्पांसर बनाया गया।

वीवो ने साल 2018 में 5 साल के लिए आईपीएल टाइटल स्पांसरशिप के अधिकार 2,190 करोड़ रुपए में खरीदे थे। कांट्रैक्ट के तहत वीवो को हर साल बीसीसीआई को टाइटल स्पांसरशिप के रूप में 440 करोड़ रुपए देने थे लेकिन 2020 में भारत और चीन के बीच सीमा विवाद गहराने का इस कांट्रैक्ट पर भी असर पड़ा। पूर्वी लद्दाख में भारतीय सैनिकों की शहादत के बाद देश में चीन (Chin) की मोबाइल कंपनियों का चौतरफा विरोध शुरू हो गया।

Tata 4 1

बीसीसीआई (BCCI) पर वीवो से डील रद करने का दबाव बढ़ने लगा। इसके बाद भारतीय क्रिकेट बोर्ड को भारी दबाव के चलते 1 साल के लिए वीवो से टाइटल डील निलंबित करनी पड़ी। उसकी जगह ड्रीम 11 (Dream 11) प्रायोजक था।

हालांकि पिछले साल वीवो की टाइटल स्पांसर के रूप में वापसी हो गई थी और बतौर टाइटल स्पांसर वीवो का करार 2023 तक था लेकिन दोनों देशों के रिश्तों में आई खटास से यह साफ हो गया था कि यह डील अब लंबी नहीं चलेगी और आज इस पर आईपीएल की गवर्निंग काउंसिल ने मुहर भी लगा दी।

Tata 3 1

आईपीएल की गवर्निंग काउंसिल से जुड़े एक सूत्र ने बताया कि हां, हम टाटा को टाइटल स्पांसर की तरह देख रहे हैं। जब से हमें यह पता चला है कि वीवो बीसीसीआई से हुआ करार खत्म करना चाहता है।

हालांकि कांट्रैक्ट में अभी 2 साल बाकी थे। ऐसे में टाटा बाकी बचे वक्त के लिए आईपीएल का मुख्य टाइटल स्पांसर होगा। India-China Dispute

Read More : Haryana Agriculture Minister Announced फल-सब्जी विक्रेताओं को नहीं देना होगा मार्केट शुल्क

Read More : South Korean Company Ssangyong Motor will be Sold आनंद महिंद्रा ने सैंगयोंग से छुड़ाया पिंड

Read More : Royal Enfield Hikes Price रायल एनफिल्ड ने बढ़ाई कीमतें

Connect With Us : Twitter | Facebook Youtube

SHARE
Koo bird

MOST POPULAR