Friday, January 17, 2025
Friday, January 17, 2025
HomeBusinessIndia Exports Figure : देश के निर्यात में 26.4 प्रतिशत का इजाफा

India Exports Figure : देश के निर्यात में 26.4 प्रतिशत का इजाफा

- Advertisement -

India Exports Figure

इंडिया न्यूज, नई दिल्ली:
देश की वस्तुओं के निर्यात में इस महीने अब तक बंपर इजाफा हुआ है। रत्न एवं आभूषण, इंजीनियरिंग, कपड़ा और रसायन जैसे क्षेत्रों के बेहतर प्रदर्शन से यह 26.4 फीसदी बढ़कर 25.33 अरब डॉलर रहा है। वाणिज्य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार पिछले साल एक फरवरी से 21 फरवरी के बीच निर्यात 20.04 अरब डॉलर रहा था। चालू वित्त वर्ष के पहले 9 महीनों यानी अप्रैल-जनवरी में देश का निर्यात 46.53 फीसदी बढ़कर 335.44 अरब डॉलर रहा।

जबकि एक साल पहले इसी अवधि में यह आंकड़ा 228.9 अरब डॉलर था। मंत्रालय को उम्मीद है कि निर्यात चालू वित्त वर्ष में 400 अरब डॉलर के लक्ष्य को पार कर जाएगा। उधर, कपड़ा सचिव उपेंद्र प्रसाद सिंह ने कहा कि 5 साल में कपड़ा निर्यात बढ़कर 100 अरब डॉलर पहुंच जाएगा।

बता दें चालू वित्त वर्ष के पहले 10 माह अप्रैल से जनवरी के दौरान देश का रत्न और आभूषण निर्यात 6.5 फीसदी बढ़कर 32.37 अरब डॉलर पर पहुंच गया। उद्योग संगठन रत्न और आभूषण निर्यात संवर्द्धन परिषद (जीजेईपीसी) ने बताया कि इससे पिछले वित्त वर्ष के पहले 10 महीनों में रत्न और आभूषण निर्यात 30.40 अरब डॉलर रहा था।

घरेलू एवं निर्यात वृद्धि दोनों पर फोकस

पीयूष गोयल ने ककखर सिग्नेचर 2022 के सालाना समारोह में कहा कि भारत रत्न एवं आभूषण क्षेत्र को आत्मनिर्भर बनना चाहता है। लिहाजा घरेलू एवं निर्यात वृद्धि दोनों पर ही फोकस रहेगा। उन्होंने कहा कि बजट 2022 ने इस क्षेत्र की वृद्धि और वैश्विक रत्न एवं आभूषण कारोबार में भारत की मौजूदगी बढ़ाने की राह प्रशस्त की है।

Also Read : Share Market में वापिस लौटी खरीदारी, सेंसेक्स 225 अंक ऊपर

Also Read : Jet Airways CFO श्रीलंकन एयरलाइंस के पूर्व सीईओ अब उभारेंगे जेट एयरवेज

Connect With Us : Twitter | Facebook Youtube

SHARE
Koo bird

MOST POPULAR