India Foreign Exchange Reserves Fall
इंडिया न्यूज,नई दिल्ली । भारत की विदेशी मुद्रा भंडार में पिछले एक महीने से उतार चढ़ाव की स्थिति बनी हुई है। एक बार फिर देश के विदेशी मुद्रा भंडार में कमी आई है। 5 अगस्त, 2022 को खत्म हुए सप्ताह में देश के विदेशी मुद्रा भंडार में 89.7 करोड़ डॉलर का घाटा हुआ है। हालांकि इस अवधि में देश के गोल्ड रिजर्व की मूल्य 67.1 करोड़ डॉलर की वृद्धि हुई है। इन आंकड़ों की जानकारी भारतीय केंद्रीय बैंक यानी रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने शुक्रवार को दी।
29 जुलाई को 2.315 अरब डॉलर बढ़ा था विदेशी मुद्रा भंडार
रिजर्व बैंक के आंकड़ों के मुताबिक, इस 5 अगस्त को समाप्त हुए सप्ताह में विदेशी मुद्रा भंडार 89.7 करोड़ डॉलर घटकर 572.978 अरब डॉलर रह गया है। इससे पहले 29 जुलाई को यह 2.315 अरब डॉलर बढ़कर 573.875 अरब डॉलर रहा था,जबकि 22 जुलाई को समाप्त हुए कारोबारी सप्ताह में देश का विदेशी मुद्रा भंडार 1.152 अरब डॉलर घटकर 571.56 अरब डॉलर रह गया था। दरअसल, फॉरेन करेंसी एसेट यानी एफसीए में आई गिरावट की वजह से विदेशी मुद्रा भंडार में कमी आई है। केंद्रीय बैंक के मुताबिक, रिपोर्टिंग वीक में भारत की एफसीए 1.611 अरब डॉलर घटकर 509.646 अरब डॉलर रह गई, जो कुल मुद्रा भंडार का एक महत्वपूर्ण हिस्सा होती है।
गोल्ड रिजर्व और एसडीआर में हुई बढ़ोतरी
हालांकि 5 अगस्त को समाप्त हुए सप्ताह में देश के सोना रिजर्व में बढ़ोतरी हुई है। इस दौरान भारत का गोल्ड रिजर्व की मूल्य 67.1 करोड़ डॉलर बढ़कर 40.313 अरब डॉलर हो गया है। वहीं, इंटरनेशनल मॉनेटरी फंड यानी एमआईएफ (IMF) में देश का एसडीआर यानी स्पेशल ड्राइंग राइट 4.6 करोड़ डॉलर बढ़कर 18.031 अरब डॉलर पर जा पहुंचा है तो वहीं, आईएमएफ में रखे देश का मुद्रा भंडार 30 लाख डॉलर घटकर 4.987 अरब डॉलर रह गया है।