INDIA NEWS-JAN KI BAAT PUNJAB OPINION POLL पंजाब में आप की चलेगी झाड़ू
इंडिया न्यूज, नई दिल्ली :
INDIA NEWS-JAN KI BAAT PUNJAB OPINION POLL : इंडिया न्यूज़-जन की बात के ओपिनियन पोल में पंजाब (Punjab) में आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) की सरकार बनती दिख रही है, जबकि सर्वे में कांग्रेस (Congress) की मौजूदा सरकार को पंजाब की जनता ने नकार दिया है।
हालांकि कांग्रेस आप के बाद दूसरी बड़ी पार्टी बनती दिख रही है। शिरोमणि अकाली दल (Shiromani Akali Dal) तीसरे नंबर पर है जबकि बीजेपी (BJP) ज्यादा फायदा होता नहीं दिख रहा है।
सर्वे में आप सबसे आगे (INDIA NEWS-JAN KI BAAT PUNJAB OPINION POLL)
सर्वे में आप को 58-65, कांग्रेस को 32-42, शिरोमणि अकाली दल को 15-18, बीजेपी+ को 1-2 और अन्य को 0-1 सीट मिलती दिख रही है। वोट शेयर में आप को 38-39%, कांग्रेस को 34.5- 35%, शिरोमणि अकाली दल (SAD) को 19- 20%, बीजेपी+ को 5- 6% और अन्य को 1-2.5% वोट मिलते दिख रहे हैं।
महंगाई मुख्य चुनावी मुद्दा (INDIA NEWS-JAN KI BAAT PUNJAB OPINION POLL)
इंडिया न्यूज़-जन की बात के सर्वे में पंजाब के लोगों से जब ये पूछा गया कि चुनाव में मुख्य मुद्दा क्या है तो 23.4% लोगों ने महंगाई, 16% लोगों ने विकास, 20.8% लोगों ने बेरोजगारी, 8.9% लोगों ने ड्रग्स, 10.2% लोगों ने शिक्षा को मुख्य मुद्दा बताया। कृषि कानून (Agricultural law) क्या चुनावी मुद्दा बनेगा के सवाल पर 70% लोगों ने हां जबकि 20% लोगों ने नहीं कहा।
पीएम मोदी की सुरक्षा में चूक का मतदाताओं पर असर (INDIA NEWS-JAN KI BAAT PUNJAB OPINION POLL)
क्या पीएम मोदी (PM Modi) की सुरक्षा में चूक का मतदाताओं पर असर होगा के सवाल पर 60% लोगों ने हां और 40% लोगों ने नहीं कहा।
मौजूदा सरकार के बारे में आपकी राय के सवाल पर 23.4% लोगों ने अच्छा, 43.2% लोगों ने औसत और 33.4% लोगों ने खराब बताया। INDIA NEWS-JAN KI BAAT PUNJAB OPINION POLL
Read More : India-UK Formal Talks मुक्त व्यापार समझौते के लिए भारत-ब्रिटेन में औपचारिक वार्ता शुरू
Read More : AAP launched a number, asks people to leave msgs to choose the party’s CM face in Punjab