Saturday, October 19, 2024
Saturday, October 19, 2024
HomeUncategorizedIndia Petrol Price अंतरराष्ट्रीय बाजार में आई कच्चे तेलों में कमी, आज...

India Petrol Price अंतरराष्ट्रीय बाजार में आई कच्चे तेलों में कमी, आज भी पेट्रोल व डीजल की कीमतें स्थिर

- Advertisement -

 इंडिया न्यूज, नई दिल्ली

india petrol price अंतरराष्ट्रीय मार्केट में कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट दर्ज होने के साथ देश में पेट्रोल व डीजल के कीमतें रविवार को भी स्थिर बनी रही। अमेरिकी बेंचमार्क डब्ल्यूटीआई क्रूड घटकर 70 डॉलर प्रति बैरल से नीचे दर्ज हुआ। ब्रेंट क्रूट की कीमत में भी कमी दिखाई पड़ी, यह कमी 72 डॉलर प्रति बैरल तक दर्ज की गई।

इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन (IOCL) के मुताबिक रविवार को राजधानी दिल्ली में पेट्रोल के दाम 103.97 रुपए व डीजल के दाम 86.67 रुपये प्रतिलीटर दर्ज किया गया है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के दाम अगर इसी तरह गिरावट का सिलसिला जारी है तो आने वाले समय देश में जनता को पेट्रोल डीजल और सस्ता मिल सकता है।

 आज क्या है आपके शहर में तेल का रेट? (India Petrol Price)

देश के प्रमुख शहर पेट्रोल का रेट डीजल का रेट
दिल्ली 103.97 86.67
कोलकाता 104.67 89.79
मुंबई 109.98 94.14
चेन्नई 101.40 91.43
चंडीगढ़ 94.23 80.09
लखनऊ 95.28 86.80
भोपाल 107.23 90.87
नोएडा 95.51 87.01

 

दिवापली पर मिली थी तेल की कीमतों से राहत (India Petrol Price)

आपको बता दें कि दिपावली के ऐन मौके पर केंद्र सरकार ने लोगों को राहत देते हुए पेट्रोल-डीजल पर लगाने वाले एक्साइज ड्यूटी को कम किया था,जिसके बाद देश में बढ़े हुए पेट्रोल व डीजल के दामों में कमी आई है। सरकार ने एक्साइज ड्यूटी पेट्रोल पर 5 रुपए व डीजल में 10 रुपए कम की थी। केंद्र सरकार ने इस कदम के बाद देश के कुछ राज्यों ने भी अपने यहां पेट्रोल व डीजल पर वैट की कमी थी। इसके बाद तेल की कीमतों में और कमी दर्ज हुई थी।

कैसे करें पेट्रोल-डीजल के भाव (India Petrol Price)

Indian Oil के ग्राहक अपने फोन से RSP के साथ शहर का कोड डालकर 9224992249 पर मैसेज भेजेंगे. शहर कोड आपको इंडियन ऑयल (IOCL) की ऑफिशियल वेबसाइट पर मिल जाएगा. मैसेज सेंड करने के बाद आपको पेट्रोल और डीज़ल का ताजा रेट्स भेज दिए जाएंगे।

रोजाना सुबह 6 बजे बदलती हैं कीमतें (India Petrol Price)

तेल कंपनियां पिछले 15 दिनों में इंटरनेशनल मार्केट में बेंचमार्क ईंधन की औसत कीमत और विदेशी विनिमय रेट्स के आधार पर रोजाना पेट्रोल और डीजल की दरों में उतार-चढ़ाव करती हैं. पेट्रोल और डीजल की कीमतों की समीक्षा ऑइल मार्केटिंग कंपनियों जैसे कि Indian Oil की तरफ से रोजाना की जाती है और कोई भी संशोधन सुबह 6 बजे से लागू किया जाता है.

Read More : Corona crisis on Share Market शेयर मार्केट पर छाया कोरोना संकट

Read More : Titan Shares Quantity टाइटन के शेयर ने राकेश झुनझुनवाला का किया भारी नुकसान, 753 करोड़ का हुआ घाटा

Read More : Ban on Crypto Currency is not Possible क्रिप्टोकरेंसी पर बैन संभव नहीं

Connect With Us : Twitter | Facebook Youtube

SHARE
Koo bird

MOST POPULAR