Thursday, January 23, 2025
Thursday, January 23, 2025
HomeBusinessBanks Of IndiaIndia Post Payment Bank नए साल में जमा-निकासी पर चार्ज लेने की...

India Post Payment Bank नए साल में जमा-निकासी पर चार्ज लेने की घोषणा

- Advertisement -
  • बैंक में सेविंग और करंट अकाउंट में बिना चार्ज के महीने में आप 10,000 रुपए ही जमा कर पाएंगे

इंडिया न्यूज, नई दिल्ली :

India Post Payment Bank : कुछ दिनों बाद नया साल 2022 शुरू होने के साथ ही कई बैंकों के नियम भी बदल जाएंगे।

इसी प्रकार डाक विभाग के बैंक इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक (India Post Payment Bank-IPPB) के ग्राहकों को भी झटका लगने वाला है।

IPPB के ग्राहकों को एक लिमिट से अधिक कैश निकालने और डिपाजिट करने पर चार्ज देना होगा। IPPB में यह नियम 1 जनवरी से लागू होने जा रहा है।

इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक (IPPB) में सेविंग अकाउंट में 10,000 रुपए से ज्यादा पैसे जमा करवाने पर अब आपको चार्ज (Charge) देना पड़ेगा।

इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक में सेविंग और करंट अकाउंट में बिना चार्ज के महीने में आप 10,000 रुपए ही जमा कर पाएंगे। IPPB ने अपनी वेबसाइट पर जानकारी दी है कि इस 10,000 रुपए की लिमिट से ज्यादा रकम डिपाजिट करने पर ग्राहकों को अतिरिक्त चार्ज देना पड़ेगा।

यह होगा कम से कम चार्ज (India Post Payment Bank)

IPPB 2

इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक में 3 तरह के सेविंग अकाउंट (Saving Account) खोले जाते हैं जिसमें बेसिक सेविंग अकाउंट, सेविंग अकाउंट के अलग-अलग नियम हैं।

बैंक में जिन ग्राहकों का बेसिक सेविंग्स अकाउंट है, वे बिना किसी चार्ज के हर महीने अपने खाते से 4 बार कैश निकाल सकते हैं लेकिन इसके बाद कैश निकालने पर ग्राहकों को 0.50 फीसदी चार्ज देना होगा जो कम से कम 25 रुपए होगा।

बैंक ने साफ किया है कि 1 जनवरी से एक लिमिट खत्म हो जाने के बाद कैश निकालने और डिपाजिट करने पर चार्ज लगेगा।

कैश निकालने पर भी चार्ज (India Post Payment Bank)

IPPB 3

बेसिक सेविंग अकाउंट के अलावा दूसरे सेविंग अकाउंट और करंट अकाउंट (Current Account) में 10 हजार रुपए तक जमा करने पर कोई शुल्क नहीं देना होगा।

अगर ग्राहक 10 हजार रुपए से ज्यादा निकालते हैं तो उन्हें 0.50 फीसदी शुल्क देना होगा जो न्यूनतम 25 रुपए प्रति लेन-देन होगा।

सेविंग्स और करंट अकाउंट में हर महीने 25 हजार रुपए तक का कैश विड्राल मुफ्त में होगा। उसके बाद हर ट्रांजैक्शन पर 0.50 फीसदी चार्ज देना होगा।

मुफ्त ट्रांजैक्शन के बाद यह होगा चार्ज (India Post Payment Bank)

IPPB 4

ग्राहकों को मुफ्त लेन-देन की मासिक सीमा से अधिक होने पर 20 रुपए की जगह 21 रुपए प्रति ट्रांजैक्शन का भुगतान करना होगा।

आरबीआई (RBI) ने कहा था कि उच्च इंटरचेंज शुल्क के लिए बैंकों को क्षतिपूर्ति करने और लागत में सामान्य वृद्धि को देखते हुए उन्हें ग्राहक शुल्क बढ़ाकर 21 प्रति लेन-देन करने की अनुमति है।

यह वृद्धि 1 जनवरी, 2022 से प्रभावी होगी। एटीएम (ATM) से कैश निकासी पर लिए जाने वाले चार्ज में करीब 7 साल बाद बढ़ोतरी की गई है। India Post Payment Bank

Read More : Food Delivery Apps पर 1 जनवरी से लगेगा टैक्स

Connect With Us : Twitter | Facebook Youtube

SHARE
Koo bird

MOST POPULAR