Wednesday, January 15, 2025
Wednesday, January 15, 2025
HomeTop Newsभारतीय राजदूत Mukul Arya का फिलीस्तीन में निधन, एंबेसी में मिला शव

भारतीय राजदूत Mukul Arya का फिलीस्तीन में निधन, एंबेसी में मिला शव

- Advertisement -

Indian Ambassador Mukul Arya

इंडिया न्यूज, नई दिल्ली:
भारतीय राजदूत मुकुल आर्य का फिलीस्तीन में निधन हो गया। फिलीस्तीन की स्थानीय मीडिया के मुताबिक उनका शव एंबेसी में ही पाया गया। इस बारे में फिलिस्तीनी के विदेश मंत्रालय ने बताया कि भारतीय राजदूत मुकुल आर्य का रामल्ला स्थित उनके कार्यस्थल पर ही निधन हो गया है। शव को भारत पहुंचाने के लिए भारत सरकार से संपर्क किया गया है।

विदेश मंत्री एस जयशंकर ने जताया शोक

Indian Ambassador To Palestine Passes Away
भारतीय विदेश मंत्री एस जयशंकर

विदेश मंत्री एस जयशंकर ने मुकुल आर्य के निधन पर दुख जताया है। उन्होंने ट्वीट कर कहा, रामल्ला में भारतीय राजदूत के निधन का पता चलने पर गहरा दुख हुआ। मुकुल आर्य एक प्रतिभाशाली और उज्ज्वल अधिकारी थे। अभी उनके सामने बहुत कुछ था। ओम शांति।

मुकुल आर्य के परिवार के प्रति मेरी गहरी संवेदना : टीएस तिरुमूर्ति

Indian Ambassador To Palestine Passes Away
संयुक्त राष्ट्र में भारत के राजदूत टीएस तिरुमूर्ति

संयुक्त राष्ट्र में भारत के राजदूत टीएस तिरुमूर्ति ने भी राजदूत मुकुल आर्य के अचानक हुए निधन पर शोक जतायाा है। उन्होंने यह बेहद दुखद है कि इतनी छोटी उम्र में भगवान ने हमारे सहयोगी को छीन लिया। वाकई यह चौंकाने वाली घटना है। मुकुल के परिवार के प्रति मेरी गहरी संवेदना हैं।

Also Read : Share Market Update : रूस ने तेज किए हमले, शेयर बाजार फिर दहला, सेंसेक्स 1760 अंक टूटा

Also Read:  Womens Day 2022 : Kiran Mazumdar Shaw Success Story

Connect With Us : Twitter | Facebook Youtube

SHARE
Koo bird

MOST POPULAR