इंडिया न्यूज,नई दिल्ली।
Rupee Breaks: भारतीय मुद्रा की बुधवार को शुरुआती कारोबार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले कुछ गिरावट दर्ज हुई है। भारतीय मुद्रा की यह छह पैसे की गिरावट अमेरिका के फेडरल रिजर्व सिस्टम की हुई बैठक और वैश्विक बाजार में अमेरिकी मुद्रा के मजबूत होने की वजह से हुई है। आज विदेश बाजार में एक रुपये की कीमत 74.44 अमेरिकी डॉलर हो गई है।
अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में आज रुपया 74.44 के कमजोर खुला। यह पिछले कारोबार के बंद भाव में 6 पैसे की गिरावट दर्ज किया। वहीं, अगर शुरूआती कारोबार की बता करें तो यह 74.34 पर कारोबार कर रहा था। आज डॉलर सूचकांक 0.02 फीसदी की बढ़त के साथ 96.19 पर था। बुधवार को अमेरिकी मुद्रा के मुकाबले रुपया 20 पैसे की तेजी के साथ 74.38 प्रति डॉलर पर बंद हुआ था।
मुद्रास्फीति कम करने के लिए बढ़ा सकता है ब्याज दर Rupee Breaks
अमेरिका की केंद्रीय बैंक यानी फेडरल रिजर्व सिस्टम की 14 से 15 दिसंबर को हुई नीतिगत बैठक में निवेशकों को ऐसे संकेत दिखाई दिये हैं कि बैंक मुद्रास्फीति को कम करने के लिए ब्याज दरों में वृद्धि कर सकता है। उधर विदेशी मुद्रा कारोबारियों का मनाना है कि अगर केंद्रीय बैंक ब्याज दरों में इजाफा करता है तो घरेलू बाजार में निकासी हो सकती है।
ब्याज दरों को कम करने की अब आवश्यकता नहीं Rupee Breaks
वहीं, अमेरिकी की केंद्रीय बैंक की नीतिगत बैठक में ब्याज दरों को कम करने पर नीति निर्माताओं का कहना है कि इस समय अमेरिकी रोजगार बाजार मजबूत है। अब ब्याज दर को कम करने की जरूरत नहीं है।
Read More : Share Market में भारी गिरावट, सेंसेक्स 811 अंक लुढ़का
Read More : Income Tax Department Refunds 150 Lakh Crore आयकर विभाग की ओर से 1.50 लाख करोड़ का कर रिफंड जारी