Sunday, January 12, 2025
Sunday, January 12, 2025
HomeBusinessIndian Currency Weak : अमेरिकी डालर के मुकाबले 18 पैसे टूटा रूपया

Indian Currency Weak : अमेरिकी डालर के मुकाबले 18 पैसे टूटा रूपया

- Advertisement -

Indian Currency Weak
इंडिया न्यूज, नई दिल्ली:

रूस और यूक्रेन के बीच जारी संघर्ष के कारण हर जगह व्यापार प्रभावित हो रहा है। 18 दिनों से जारी लड़ाई से भू-राजनीतिक जोखिम बहुत बढ़ गया है। इस कारण निवेशक सुरक्षित ठिकाना खोज रहे हैं जिसका नकारात्मक असर भारतीय करंसी पर पड़ रहा है। इसी के फलस्वरूप सोमवार को रुपया शुरूआती कारोबार में अमेरिकी मुद्रा के मुकाबले 18 पैसे की गिरावट के साथ 76.62 पर आ गया।

विदेशी मुद्रा (Foreign Currency) कारोबारियों ने कहा कि विदेशी कोषों के लगातार बाहर जाने और अमेरिकी मुद्रा के मजबूत होने से भी निवेशकों की धारणा प्रभावित हुई। हालांकि शेयर बाजार में मजबूती से रुपये को समर्थन मिला और गिरावट सीमित रही।
अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 76.63 पर कमजोर खुला, फिर यह थोड़े सुधार के साथ 76.62 पर आया जो पिछले बंद भाव के मुकाबले 18 पैसे की गिरावट को दर्शाता है।

इस बीच छह प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले अमेरिकी डॉलर की स्थिति को दशार्ने वाला डॉलर सूचकांक 0.07 प्रतिशत बढ़कर 99.25 के स्तर पर आ गया। वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड वायदा 1.91 प्रतिशत की गिरावट के साथ 110.52 डॉलर प्रति बैरल के भाव पर था। बता दें कि रुपया शुक्रवार को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 76.44 पर लगभग स्थिर रहकर बंद हुआ था।

Also Read : Gold Price Today : फिर सस्ता हुआ सोना, चांदी की चमक भी फीकी

Also Read : FPI Withdrawals : विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों ने लगातार छठे महीने भारतीय शेयर बाजार में की बिकवाली

Connect With Us : Twitter | Facebook Youtube

SHARE
Koo bird

MOST POPULAR