Indian Currency Weak
इंडिया न्यूज, नई दिल्ली:
यूक्रेन में रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन द्वारा सैन्य अभियान की घोषणा के बाद से दुनियाभर के शेयर बाजार भारी गिरावट में है। कमोडिटी बाजार में भारी उथल-पुथल है। क्रूड आयल 100 डॉलर प्रति बैरल के पार हो गया है। वहीं आज वीरवार को भारतीय रूपया भी डॉलर के मुकाबले में 55 पैसे गिर गया है।
ताजा आंकड़ों के मुताबिक शुरूआती कारोबार में रुपया 55 पैसे गिरकर 75.16 पर आ गया। विदेशी मुद्रा कारोबारियों की माने तो विदेशी कोषों की लगातार बिकवाली, घरेलू शेयर बाजार में कमजोर रुख और कच्चे तेल की कीमतों में तेजी से निवेशकों की धारणा प्रभावित हुई।
अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनियम बाजार में रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 75.02 पर खुला, और फिर पिछले बंद भाव से 55 पैसे की गिरावट दर्ज करते हुए 75.16 पर आ गया। इस बीच छह प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले अमेरिकी डॉलर की स्थिति को दशार्ने वाला डॉलर सूचकांक 0.59 प्रतिशत बढ़कर 96.75 पर आ गया। वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड वायदा 4.67 प्रतिशत उछलकर 101.36 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया।
Also Read : Russia Ukraine Conflict यूक्रेन की राजधानी में मिसाइल हमले के बाद ‘मार्शल’ लॉ का एलान
Also Read : Jet Airways CFO श्रीलंकन एयरलाइंस के पूर्व सीईओ अब उभारेंगे जेट एयरवेज