Indian Currency Weak
इंडिया न्यूज, नई दिल्ली:
सोमवार को रूपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले फिर से कमजोर हुआ। आज शुरूआती कारोबार के दौरान रूपया में 26 पैसे की गिरावट आई जिसके चलते डालर के मुकाबले यह 76.10 पर आ गया। बताया गया है कि अंतर्राष्ट्रीय बाजार में एक बार फिर से कच्चे तेल की कीमतों में वृद्धि और अमेरिकी डॉलर के मजबूत होने के कारण रुपया कमजोर हुआ है।
हालांकि इससे पहले बृहस्पतिवार को रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 37 पैसे की तेजी दशार्ता 75.84 रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुआ था। अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 76.08 पर खुला, फिर यह और गिरावट के साथ 76.10 पर आया जो पिछले बंद भाव के मुकाबले 26 पैसे की गिरावट को दशार्ता है।
इस बीच 6 प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले अमेरिकी डॉलर की स्थिति को दशार्ने वाला डॉलर सूचकांक 0.08 प्रतिशत बढ़कर 98.31 के स्तर पर आ गया। वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड वायदा 3.10 प्रतिशत चढ़कर 111.28 डॉलर प्रति बैरल के भाव पर था।
Also Read : जानिए क्यों Foreign Investors भारतीय बाजार से निकाल रहे निवेश