इंडिया न्यूज,नई दिल्ली।
Indian Oil Xtra Tej Cylinder: इंडियन ऑयल अपने उपभोक्ताओं का विशेष ध्यान रखते हुए नव वर्ष के अवसर पर एक खास चीज लेकर आया है। इंडियन ऑयल ने शनिवार को खास सिलेंडर को बाजार में उतार है, जिसका नाम कंपनी ने एक्ट्रा तेज सिलेंडर रखा है। यह एक्ट्रा तेज सिलेंडर कमर्शियल और इंडस्ट्रियल ग्राहकों के लिए उतार है। कंपनी ने इसकी खासियत बताया है कि इस उपयोग से ग्राहक 5 प्रतिशत तक अपनी गैस को बचा सकते हैं। इसमें आंच तेज निकलती है और इसकी वजह से कोई भी चीज जल्दी बना जाती है। इंडियन ऑयल ने इस एक्ट्र तेज सिलेंडर की घोषणा अपने ट्विटर हैंडल से शनिवार को की है।
Lpg Price नव वर्ष में कम हुए एलपीजी सिलेंडर के दाम, इंडियन ऑयल 100 रुपए की कटौती
नहीं होता है एक्ट्रा तेज का इस्तेमाल घरेलू में Indian Oil Xtra Tej Cylinder
इंडियन ऑयल इसका उपयोग केवल कमर्शियल और इंडस्ट्री के लिए बनाया है। यह नीला रंग वाला एक्सट्रा तेज सिलेंडर का उपयोग घरेलू उपभोक्ता नहीं कर सकते हैं,क्योंकि इसकी फ्लेम काफी तेज है। इसको उपयोग बड़े स्वीट हाउस या बड़े कारखानों में ही कर सकते हैं।
कंपनी ने ट्वीट कर दी जानकारी Indian Oil Xtra Tej Cylinder
#IndianOil brings to you #Indane #XTRATEJ, a highly efficient Non-Domestic #LPG that offers minimum 5% savings in consumption of LPG and savings in cooking time too.
Visit the official website to know more.#IndianOilRhino pic.twitter.com/pkGbVfLITe
— Indian Oil Corp Ltd (@IndianOilcl) December 31, 2021
इंडियन ऑयल ने इस एक्स्ट्रा तेज सिलेंडर की जानकारी शुक्रवार को ट्वीट के जरिए दी है। इंडियन ऑयल बताया कि इस सिलेंडर की फ्लेम काफी तेज है। अगर इस कोई खाना पकाया जाए तो इसमें 14 प्रतिशत तक की खाना बनाने का समय बचता है,जिसकी वजह से 5 प्रतिशत तक एलपीजी गैस की बचत हो सकती है। कंपनी ने बताया कि इस एक्स्ट्रा तेज सिलेंडर का प्रेशर ज्यादा होने की वजह से इसका इस्तेमाल घरेलू उपयोग के लिए नहीं कर सकते है।
Also Read : Share Market Update साल के आखिरी कारोबारी दिन शेयर बाजार में तेजी, सेंसेक्स 58000 के पार
Also Read : आखिर क्यों गिर रहा RBL Bank का शेयर, जानें मुख्य वजह