इंडिया न्यूज, नई दिल्ली :
Indian Railway Cancelled more then 60 Train : देश में सर्दी बढ़ने के साथ ही रेलवे पर कोहरे का सितम शुरू हो गया है।
उत्तर भारत के कई इलाकों में बढ़ती ठंड की वजह से कोहरे का असर दिखने लगा है और इससे उत्तर रेलवे में ट्रेनों के परिचालन पर असर पड़ रहा है।
इस समय मुरादाबाद, दिल्ली-फिरोजपुर और अंबाला डिविजन के करीब 100 स्टेशन पर कोहरे का असर दिख रहा है जिससे रेल की रफ्तार घटी है। लखनऊ डिविजन के स्टेशन पर भी कोहरे का थोड़ा-बहुत असर नजर आने लगा है।
कम हो रही विजिबिलिटी (Indian Railway Cancelled more then 60 Train)
बढ़ते कोहरे वाले इलाकों में सुबह के वक्त विजिबिलीटी 30 मीटर से कम रह गई है जोकि ट्रेन चलाने के लिए पर्याप्त नहीं है। कोहरा और बढ़ने की आशंका को देखते हुए रेलवे ने करीब 60 ट्रेनें कैंसल कर दी हैं।
कोहरा और बढ़ने की उम्मीद (Indian Railway Cancelled more then 60 Train)
आशंका जताई जा रही है कि अगले 1-2 हफ्ते में कोहरे का कहर और बढ़ सकता है। इससे ट्रेनों को समय से चलाने में दिक्कत आने की आशंका है।
फिलहाल ट्रेन को समय से चलाने का रिकार्ड 92% है यानी 92 फीसदी ट्रेनें समय पर चल रही हैं। कुछ दिन पहले तक यह आंकड़ा 95 के पार था। कोहरा बढ़ने से साथ ही ट्रेनों की रफ्तार कम होगी और देरी से चलेंगी।
इस वजह से घटती है स्पीड (Indian Railway Cancelled more then 60 Train)
ठंड बढ़ने के साथ कोहरे के मामले भी बढ़ते हैं और ऐसे में ट्रेन चला रहे ड्राइवर दूर से सिग्नल नहीं देख पाता। इस वजह से स्टेशन के आसपास ट्रेन को धीमी रफ्तार से गुजारना होता है।
इसका मकसद किसी भी तरह के हादसे से बचना होता है। रेलवे ने कुछ साल से हालांकि फाग सेफ्टी डिवाइस, डेटोनेटर और रेल कर्मियों को प्रापर ट्रेनिंग देकर कोहरे के मौसम में ट्रेन की रफ्तार बढ़ाने की तैयारी की है।
इसके साथ ही ज्यादा ठंड वाले इलाके में रेलवे लाइन पर ट्रैक मैन की गश्ती बढ़ा दी गई है ताकि रेलवे ट्रैक में कहीं भी क्रैक या डैमेज हो तो समय से उसकी पहचान कर दुर्घटना को टाला जा सके।
Also Read : Train Cancelled रेल रोको आंदोलन की वजह से रेलवे ने रद की कई ट्रेन
Read More : Income Tax Department के बंगाल में 2 समूहों पर छापे से 125 करोड़ के कालेधन का पता लगा
Read More : OnePlus भारत में ला रहा 32 और 43 इंच का स्मार्ट टीवी