Tuesday, November 19, 2024
Tuesday, November 19, 2024
HomeBusinessIndian Railways चक्रवात जवाद ने रद्द कराईं 35 ट्रेंने, ये है इनकी...

Indian Railways चक्रवात जवाद ने रद्द कराईं 35 ट्रेंने, ये है इनकी सूची

- Advertisement -

इंडिया न्यूज, नई दिल्ली।

Indian Railways: पश्चिम बंगाल, आंध्र और ओडिशा के समुद्रीय तट पर आने वाले चक्रवात तूफान जवाद की वजह से भारतीय रेलवे ने इन राज्यों की ओर से जाने व जाने वाली ट्रेनों को रद्द कर दिया है। रेलवे ने 6 दिसंबर को चलने वाली करीब 35 ट्रेनों को रद्द किया है। इस दौरान भारतीय रेलने ने कहा कि जिन 35 ट्रेनों को रद्द किया है उनमें से अधिकतर ट्रेनें हावड़ा, विशाखापट्टनम और पुरी से अप एंड डाउन की ट्रेनें है।

चुनौतियों से निपटने के लिए अलर्ट है रेलवे Indian Railways

वहीं, ईस्ट कोस्ट रेलवे के डिविजनल रेलवे मैनेजर एके सत्पैथी ने कहा कि समुद्र में आऩे वाले चक्रवात तूफान जवाद से निपटने के लिए रेलवे ने राज्य सरकार, एसडीआरएफ, एनडीआरएफ और अन्य एजेंसियों के साथ मिलकर पूरी तैयारी के साथ है।

 इस खबर को भी पढ़ें- Impact Of Jawad Storm जवाद तूफान से पश्चिम बंगाल में हो रही बारिश, देखें वीडियो

रेलवे ने 5 अक्टूबर को जिन ट्रेनों को रद्द किया है उनकी सूची इस प्रकार- Indian Railways

  • 18531 पलासा-विशाखापत्तनम एक्सप्रेस
  • 18463 भुवनेश्वर-बेंगलुरु प्रशांति एक्सप्रेस
  • 12845 भुवनेश्वर-बेंगलुरु कैंट एक्सप्रेस
  • 22819 भुवनेश्वर-विशाखापत्तनम इंटरसिटी एक्सप्रेस
  • 22820 विशाखापत्तनम-भुवनेश्वर इंटरसिटी एक्सप्रेस
  • 17015 भुवनेश्वर-सिकंदराबाद विशाखा एक्सप्रेस
  • 18417 पुरी-गुनुपुर एक्सप्रेस
  • 18418 गुनुपुर-पुरी एक्सप्रेस
  • 20819 पुरी-ओखा एक्सप्रेस
  • 22871 भुवनेश्वर-तिरुपति एक्सप्रेस
  • 18105 राउरकेला-पुरी एक्सप्रेस
  • 17244 रायगडा-गुंटूर एक्सप्रेस
  • 08527 रायपुर-विशाखापत्तनम स्पेशल
  • 08403 खुर्दा रोड-पुरी स्पेशल
  • 08427 अंगुल-पुरी स्पेशल
  • 12821 हावड़ा-पुरी धौली एक्सप्रेस
  • 08431 कटक-पुरी स्पेशल
  • 17479 पुरी-तिरुपति एक्सप्रेस
  • 22859 पुरी-चेन्नई एक्सप्रेस
  • 11020 भुवनेश्वर-मुंबई कोणार्क एक्सप्रेस
  • 18423 भुवनेश्वर-नयागढ़ टाउन एक्सप्रेस
  • 08461 कटक-पारादीप स्पेशल
  • 22880 तिरुपति-भुवनेश्वर स्पेशल
  • 12838 पुरी-हावड़ा एक्सप्रेस
  • 18444 पलासा-भुवनेश्वर एक्सप्रेस
  • 12842 चेन्नई-हावड़ा कोरोमंडल एक्सप्रेस
  • 18106 पुरी-राउरकेला एक्सप्रेस
  • 08528 विशाखापत्तनम-रायपुर स्पेशल
  • 08432 पुरी-कटक स्पेशल
  • 12822 पुरी-हावड़ा धौली एक्सप्रेस
  • 12875 पुरी-आनंद विहार नीलांचल एक्सप्रेस
  • 08428 पुरी-अंगुल स्पेशल
  • 08404 पुरी-खुर्दा रोड स्पेशल
  • 18425 पुरी-दुर्ग एक्सप्रेस
  • 18424 नयागढ़ टाउन-पुरी एक्सप्रेस
  • 08462 पारादीप-कटक स्पेशल
  • 08454 कटक-भद्रक स्पेशल
  • 08453 भद्रक-कटक स्पेशल

वहीं, छह दिसंबर को भी भारतीय रेलवे ने एक ट्रेने को रद्द किया है। जिसका नाम 18418 गुनुपुर-पुरी एक्सप्रेस

24 घंटे में तीन राज्यों में भारी बारिश की आशंका Indian Railways

भारतीय मौसम विभाग ने चक्रवात तूफान जवाद की वजह से ओडिशा और पश्चिम बंगाल के उत्तरी तटीय और आसपास के क्षेत्रों में भारी से भारी वर्षा की संभावना जताई है। आईएमडी ने कहा, “अगले 24 घंटों के दौरान उत्तर-पश्चिम बंगाल की खाड़ी और ओडिशा, पश्चिम बंगाल और उत्तरी आंध्र प्रदेश तटों पर जोरदार बारिश हो सकती है। वहीं, विभाग ने मछुआरों से समुद्र में नहीं जाने की चेतावनी जारी की है।

वहीं, मौसम विभाग का कहना है कि जवाद आज पुरी में जमीन से टकराने पहले और भी कमजोर होते हुए गहरे दबाव में पहुंच जाएगा। फिलहाल पुरी में खबर लिखने जाने तक बारिश शुरू हो गई है। हालांकि इसके बाद भी मौसम विभाग ने इन राज्यों में अलर्ट जारी कर रखा है।

Read More : Indian Railway चलाने जा रहा है कई अनारक्षित स्पेशल ट्रेन

Connect With Us : Twitter | Facebook Youtube

SHARE
Koo bird

MOST POPULAR