Monday, November 18, 2024
Monday, November 18, 2024
HomeShare marketShare Market Update नेगेटिव ग्लोबल सेंटीमेंट के बीच भारतीय शेयर बाजार की...

Share Market Update नेगेटिव ग्लोबल सेंटीमेंट के बीच भारतीय शेयर बाजार की कमजोर शुरूआत, सेंसेक्स 220 अंक नीचे

- Advertisement -

Indian Stock Market

इंडिया न्यूज, नई दिल्ली:
हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन आज 10 दिसंबर को नेगेटिव ग्लोबल सेंटीमेंट्स के बीच भारतीय शेयर बाजार की भी कमजोर शुरूआत हुई है। फिलहाल बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सेंसेक्स 220 पॉइंट्स गिरकर 58,486 पर कारोबार कर रहा है। वहीं निफ्टी 55 अंकों की गिरावट के साथ 17463 पर डटा है। आज बैंकिंग शेयर्स में भी दबाव देखा जा रहा है।

आज स्टार हेल्थ के शेयरों की मार्केट में लिस्टिंग है जिसे निवेशकों की शानदार प्रतिक्रिया नहीं मिली थी और महज 0.79 गुना सब्सक्राइब हो सका था। वहीं आज कारोबार के दौरान रिलायंस, पेटीएम, गो फैशन इंडिया, वोडाफोन आइडिया, एयरटेल, आईआईएफएल फाइनेंस, इंफोसिस और बजाज इलेक्ट्रिकल्स जैसे स्टॉक्स पर फोकस रहेगा।

इससे पहले आज सुबह सेंसेक्स 111 पॉइंट्स नीचे 58,696 पर खुला था। दिन में इसने 58,755 का ऊपरी स्तर बनाया। सेंसेक्स के 30 शेयर्स में से 15 शेयर्स गिरावट में कारोबार कर रहे हैं जबकि 15 शेयर्स बढ़त में रहे। बढ़ने वाले प्रमुख शेयर्स में एशियन पेंट्स, महिंद्रा एंड महिंद्रा, इंडसइंड बैंक, सनफार्मा और मारुति आदि रहे। गिरने वाले प्रमुख स्टॉक में टाइटन, रिलायंस इंडस्ट्रीज, बजाज फाइनेंस, नेस्ले और टेक महिंद्रा आदि हैं।

157 की बढ़त के साथ बंद हुआ था बाजार

एक दिन पहले सेंसेक्स 157 पॉइंट्स बढ़कर 58,807 पर जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 47 अंक बढ़कर 17,516 पर बंद हुआ था। कल वोडाफोन आइडिया का शेयर 15% बढ़कर 16.43 रुपए पर बंद हुआ।

FD Interest Rates अगर इन बैंकों में करा रहे एफडी तो ब्याज दरों का रखें ध्यान

Share Market Today शेयर बाजार: मंगलवार की सुबह कारोबार में दिखी तेजी, सेंसेक्स 300 व निफ्टी 120 अंक चढ़कर खुला

Connect With Us : Twitter | Facebook Youtube

SHARE
Koo bird

MOST POPULAR