Friday, February 7, 2025
Friday, February 7, 2025
HomeBusinessइंडियाज डिवलेपर्स इलेवन टीम ने इंडियाज रिटेलर्स इलेवन टीम को 40 रन...

इंडियाज डिवलेपर्स इलेवन टीम ने इंडियाज रिटेलर्स इलेवन टीम को 40 रन से हराया

- Advertisement -

डबल्यूएफओ ग्राउंड छावला में इंडियाज डिवलेपर्स इलेवन और इंडियाज रिटेलर्स इलेवन टीम की बीच 20/20 ओवर का क्रिकेट मैच हुआ। दोनों टीमों के मध्य हुए रोमांचक मैच में इंडियाज डिवलेपर्स इलेवन टीम ने इंडियाज रिटेलर्स इलेवन टीम को 40 रन से हराया। मैन ऑफ द मैच इंडियाज डिवलेपर्स इलेवन के खिलाड़ी संदीप रावत अपने उत्कृष्ठ प्रर्दशन के कारण चुने गए।

पहले बल्लेबाजी करते हुए इंडियाज डिवलेपर्स इलेवन की टीम ने 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 199 रन बनाए। जवाब में इंडियाज रिटेलर्स इलेवन टीम ने 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 159 रन बनाए। इंडियाज डिवलेपर्स इलेवन की 40 रन से विजयी हुई। दोनों टीमों में उत्कृष्ठ प्रर्दशन इंडियाज डिवलेपर्स इलेवन के खिलाड़ी संदीप रावत ने 40 बॉल में 85 रन जबकि खिलाड़ी रावी टोकस ने 40 बॉल में 43 रन का योगदान दिया। इंडियाज रिटेलर्स इलेवन के खिलाड़ी मानिक ने 34 बॉल में 38 रन का स्कोर अपनी टीम के लिए किया।

इंडियाज डिवलेपर्स इलेवन के बॉलर थानवीर ने 4 ओवर में 16 रन दिए और संदीप रावत ने 4 ओवर में 25 रन दिए। इंडियाज रिटेलर्स इलेवन के बॉलर सिमरन जीत सिंह ने 4 ओवर में 42 रन दिए। इंडियाज डिवलेपर्स इलेवन के खिलाड़ी संदीप रावत को शानदार प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया। दोनों टीमों के खिलाड़ियों को अच्छे प्रदर्शन पर सम्मानित किया गया।

SHARE
Koo bird

MOST POPULAR