इंडिया न्यूज, नई दिल्ली।
Cargo plane: देश की सबसे बड़ी विमानन कंपनी इंडिगो जल्दी ही अपना पहला मालवाहक विमान ए 321सीईओ नए साल के पहली छमाही में लाने वाली है। यह जानकारी देते हुए कंपनी के मुख्य वाणिज्यिक अधिकारी (सीसीओ) विलियम बाउल्टर ने कहा कि इस मालवाहक विमान के आने से सबको पता चलेगा कि कंपनी मालढुलाई के अपने कारोबार के विस्तार को लेकर काफी चिंतत है। कंपनी अपने यात्री विमान को मालवाहक विमान में तब्दील कर अपना पहला मालवाहक विमान भारत के बाजार में उतार रही है।
भारत-चीन के बीच महावाहक उड़ान की हैं संभावनाएं Cargo plane
कंपनी के मुख्य वाणिज्यिक अधिकारी (सीसीओ) बाउल्टर ने कहा कि भारत और चीन के बीच मालवाहक उड़ानों के लिए कंपनी को असीम संभावनाएं दिख रही हैं। भले ही महामारी के बाद चीन के साथ यात्री यातायात के लिए सीमाएं बंद हैं, लेकिन सामान लाने- ले जाने के बाजार में असीम संभावनाएं हैं। बाउल्टर ने बताया कि पहला मालवाहक विमान अभी सिंगापुर टेक्नोलॉजिज इंजीनियरिंग लिमिटेड के है, क्योंकि यात्री विमान से मालवाहक विमान में तब्दील किया जा रहा है। हमें उम्मीद है कि अगले साल की पहली छमाही में मिल जाएगा।
हर मालवाहक विमान 27 टन ले जाने में सक्षम Cargo plane
उन्होंने बताया कि गत 21 अप्रैल को कंपनी ने अपने चार ए321सीईओ मालवाहक विमानों को किराये पर लेने की योजना के बारे में बताया था और इस श्रेणी के हरेक विमान में 27 टन माल ले जाने की क्षमता है। मौजूदा समय इंडिगो एयरलाइन भारत के 71 शहरों में अपनी सेवाओं का संचालन कर रही है और प्रत्येक जगह सामान लाने- ले जाने की सुविधा है।
Read More : Petrol Price: रविवार के पेट्रोल डीजल की कीमतें जारी, मुख्य शहरों में इस भाव में है तेल
Byjus: SPAC डील के माध्यम से बाजार में आएगा बायजूस, 2023 तक आ सकता है IPO
Pro-Tennis League 21 दिसम्बर से
Connect With Us : Twitter | Facebook | Youtube