Thursday, January 16, 2025
Thursday, January 16, 2025
HomeBusinessIndigo Result तीसरी तिमाही में कंपनी को 130 करोड़ का मुनाफा, लगातार...

Indigo Result तीसरी तिमाही में कंपनी को 130 करोड़ का मुनाफा, लगातार 7 तिमाहियों में हुआ था नुक्सान

- Advertisement -

Indigo Result
इंडिया न्यूज, नई दिल्ली:

इंडिगो (Indigo) की पैरेंट कंपनी इंटरग्लोब एविएशन को अक्टूबर-दिसंबर 2021 में 130 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट हुआ है। यह जानकारी कंपनी ने शुक्रवार को जारी हुए नतीजों के बाद दी है। कंपनी ने बताया कि इससे पूर्व तिमाही जुलाई-सितंबर 2021 में विमान कंपनी को 1435 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था।

वहीं दिसंबर 2020 तिमाही में इंडिगो को 6201 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ था। कंपनी को यह 130 करोड़ का प्रॉफिट लगातार 7 तिमाहियों के नुकसान के बाद हुआ है। बकौल कंपनी ये प्रदर्शन आय में तेज उछाल के कारण देखने को मिला है। एयरलाइन के नतीजे अनुमानों से काफी अच्छे रहे हैं।

बता दें कि विमान कंपनी ने को-फाउंडर राहुल भाटिया (Rahul Bhatia) को तत्काल प्रभाव से मैनेजिंग डायरेक्टर (एमडी) नियुक्त किया है। राहुल भाटिया अब एयरलाइन का पूरा कामकाज देखेंगे।

आंकड़ों के अनुसार इंडिगो एयरलाइन को दिसंबर तिमाही में 129.79 करोड़ रुपये का फायदा हुआ है। जबकि पिछले साल की इसी अवधि में कंपनी को 621.8 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था। वहीं तिमाही के दौरान शुद्ध आय पिछले साल के मुकाबले 9 प्रतिशत की बढ़त के साथ 9,294.77 करोड़ रुपये रही है। जबकि एक साल पहले एयरलाइन को 4,909.98 करोड़ रुपये की आय हुई थी।

कंपनी का पैसेंजर टिकट रेवेन्यू 98.4 फीसदी बढ़ा और यह 8073.1 करोड़ रुपए हो गया है। एंसिलरी रेवेन्यू 41.3 प्रतिशत बढ़कर 1141.7 करोड़ रुपए हो गया। रेवेन्यू अधिक होने के कारण कंपनी को खर्च एडजस्ट करने में आसानी रहेगी। तेल पर खर्च दिसंबर 2021 तिमाही में सालाना आधार पर दोगुना बढ़कर 3269.3 करोड़ रुपये पहुंच गया जबकि कुल खर्च 62.1 फीसदी बढ़कर 9,346.4 करोड़ रुपये हो गया।

नतीजों से ही उठा शेयर (Indigo Result)

इंडिगो के नतीजे शुक्रवार को बाजार बंद होने के बाद आए लेकिन इंडिगो के शेयर में पहले ही लगभग 2 प्रतिशत की बढ़त देखने को मिल चुकी है। शुक्रवार 1971 रुपये के भाव पर बंद हुआ है. पिछले पांच दिनों में यह 1886.55 रुपये के भाव से 4.48 फीसदी उछलकर 1971 रुपये के भाव पर पहुंच चुका है।

Also Read : Latest Gold Price सोने की कीमत में 34 रुपए का उछाल, जानें अब कितनी है कीमत

Read More : Automobile Sales Report मारुति सुजुकी, हुंदै की सेल्स में गिरावट, टाटा मोटर्स और स्कोडा की बिक्री बढ़ी

Connect With Us : Twitter | Facebook Youtube

SHARE
Koo bird

MOST POPULAR