Wednesday, October 23, 2024
Wednesday, October 23, 2024
HomeAutomobileInfinix Zero 5G भारत में जल्द होगा लॉन्च, लीक्स में सामने आए...

Infinix Zero 5G भारत में जल्द होगा लॉन्च, लीक्स में सामने आए फीचर्स

- Advertisement -

इंडिया न्यूज़, नई दिल्ली :

Infinix Zero 5G: इंफीनिक्स भारत में अपना नया स्मार्टफोन Infinix Zero 5G को लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है। लीक्स की माने तो यह फ़ोन 8 फरवरी को भारत में लॉन्च होगा। वहीं हल ही में इस फ़ोन की कुछ स्पेसिफिकेशन्स लीक हुई है। यह कंपनी की ओर से आने वाला पहला 5G फ़ोन होने वाला है। कुछ समय पहले यह फ़ोन ऑनलाइन वेबसाइट पर ऑरेंज कलर में स्पॉट हुआ था। जिसमे फ़ोन को बैक से देखा जा सकता है। दूसरी ओर कंपनी ने भी फ़ोन को भारत में टीज़ करना शुरू कर दिया है। आइये जानते है फ़ोन से जुड़े कुछ लीक्स

Specifications of Infinix Zero 5G (Expected)

Infinix Zero 5G
Infinix Zero 5G

स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो लीक्स में यह जानकारी सामने आई है कि Infinix Zero 5G फोन में आउट ऑफ़ दी बॉक्स एंड्राइड 11 बेस्ड XOS मिल सकता है। इस फ़ोन में 6.7 इंच फुल एचडी+ सुपर एमोलेड डिस्प्ले मिलेगा, जिसके साथ 120 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट फ़ोन की स्मूथनेस को बड़ा देता है । फोन को पावर देने के लिए इसमें मीडियाटेक डायमेंसिटी 900 प्रोसेसर मिलने वाला है। फ़ोन 8 GB RAM और 128 GB स्टोरेज से लेस होगा।

Camera Features Of Infinix Zero 5G

Infinix Zero 5G
Infinix Zero 5G

कैमरा फीचर्स की बात करें तो फ़ोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मौजूद है। जिसका प्राइमरी कैमरा 48 MP का हो सकता है। बाकि दो कैमरा कितने MP के होंगे इसकी जानकरी फ़िलहाल सामने नहीं आई है। फोन में 16 MP का सेल्फी शूटर मिलने की उम्मीद की जा रही है । जिसके साथ डुअल एलईडी फ्लैश सपोर्ट मिलेगा। फ़ोन में LPDDR5 RAM और UFS 3.1 स्टोरेज मिलने वाली है । फोन में 13 5G बैंड्स है।

Price Of Infinix Zero 5G  (Expected)

Infinix Zero 5G
Infinix Zero 5G

फ़ोन की शुरूआती कीमत की बात करें तो यह फ़ोन लगभग 350 डॉलर का होने वाला है जो भारतीय रुपये में लगभग 26,200 रुपये के आसपास हो सकती है । वहीं कंपनी के सीईओ का कहना है इस फ़ोन की कीमत 20,000 रुपये से कम होने वाली है ।

Also read:- Vivo T1 5G की Launch Date का हुआ खुलासा, जानिए इसके फीचर्स और प्राइस

Connect With Us : Twitter | Facebook Youtube

SHARE
Koo bird

MOST POPULAR