Sunday, November 17, 2024
Sunday, November 17, 2024
HomeTop NewsInformation and Broadcasting Ministry Twitter Account Hacked हैकर्स ने प्रोफाइल फोटो में...

Information and Broadcasting Ministry Twitter Account Hacked हैकर्स ने प्रोफाइल फोटो में लगाई मछली की तस्वीर

- Advertisement -

Information and Broadcasting Ministry Twitter Account Hacked
इंडिया न्यूज, नई दिल्ली:

पिछले दिनों प्रधानमंत्री मोदी के हैक हुए Twitter Account के बाद अब सूचना और प्रसारण मंत्रालय का Twitter Account हैक हो गया। मिनिस्टरी की ओर से आज सुबह इसकी जानकारी दी गई है। हैकर्स ने उसका नाम Elun Musk कर दिया और अकाउंट की प्रोफाइल फोटो भी बदलकर एक मछली की फोटो लगा दी थी। हैक होने के कुछ समय बाद इस अकाउंट से बहुत सारे ट्वीट भी किए गए। हालांकि कुछ समय बाद इस अकाउंट को रिस्टोर भी कर लिया गया और हैकार्स द्वारा किए सभी ट्वीट्स को हटा दिया गया है।

बताया जा रहा है कि ये हैकर्स वही हो सकते हैं जिन्होंने पिछले दिनों प्रधानमंत्री मोदी का ट्विटर अकाउंट भी हैक किया था। पीएम के Twitter Account पर भी वैसा ही कंटेंट देखा गया था जो आज देखा गया है। बता दें कि इससे पहले ICWA, IMA आदि का ट्वीटर अकाउंट भी हैक हो चुका है।

पासवर्ड से हुआ समझौता ?

अकाउंट किस वजह से हैक हुआ फ़िलहाल इस पर अभी कुछ नहीं कहा जा सकता। ऐसी खबरें सामने आ रही है कि पासवर्ड से समझौता हुआ है जिस कारण से ये अकाउंट हैक हुआ। ऐसा भी कहा जा रहा है कि इस अकाउंट को हैंडल करने वाले किसी शख्स द्वारा ही इस अकाउंट को हैक किया है। फ़िलहाल इसकी पुष्टि अभी हम नहीं कर सकते।

Also Read : Belated ITR : 31 दिसम्बर तक नहीं भर पाए आईटीआर, अभी भी है एक विकल्प

Also Read : Happy Birthday Jeff Bezos पिता के गैराज से दुनिया की टॉप कंपनी अमेजन तक विश्वास और दृढ़ निश्चय से प्राप्त की कई सफलताएं

Connect With Us : Twitter | Facebook Youtube

SHARE
Koo bird

MOST POPULAR