Thursday, January 16, 2025
Thursday, January 16, 2025
HomeStock tipsInfosys Share Price नतीजों के बाद उछला इनफोसिस का शेयर, जानें अब...

Infosys Share Price नतीजों के बाद उछला इनफोसिस का शेयर, जानें अब क्या है टारगेट प्राइस

- Advertisement -

Infosys Share Price

इंडिया न्यूज, नई दिल्ली:
देश की दूसरी सबसे बड़ी सॉफ्टवेयर कंपनी Infosys के तीसरी तिमाही के नतीजे आने के बाद आज इसके शेयर का प्राइस 2 प्रतिशत तक उछल गया। आज वीरवार को इंट्राडे में इसके शेयर ने 1912 रुपए का अधिकतम लेवल टच किया है।

इससे पहले कंपनी ने 12 जनवरी को चालू वित्त वर्ष 2021-22 की तीसरी तिमाही अक्टूबर-दिसबंर 2021 के नतीजे घोषित किए थे, जिसमें बताया गया है कि सालाना आधार पर कंपनी का नेट प्रॉफिट न सिर्फ 12 फीसदी बढ़ गया बल्कि कंपनी ने चालू वित्त वर्ष के लिए रेवेन्यू के अनुमान को 16.5-17.5 फीसदी से बढ़ाकर 19.5-20 फीसदी कर दिया है।

वहीं कंपनी की आय में मजबूत ग्रोथ के आसार को देखते हुए बाजार विशेषज्ञों ने इसका लक्ष्य प्राइस भी बढ़ा दिया है। अत: इन सबसे ये साबित होता है कि Infosys के वित्तीय नतीजे अनुमान से भी अधिक बेहतर रहे।

Kotak Securities ने इनफोसिस के फेयर वैल्यू को 2 हजार रुपये से बढ़ाकर 2300 रुपये कर दिया है। ब्रोकरेज फर्म के मुताबिक आईटी खर्च में मजबूत ग्रोथ व मार्केट शेयर गेन में तेजी के चलते रेवेन्यू अनुमान में 2-3 फीसदी की बढ़ोतरी का अनुमान है। इसक अलावा मीडियम टर्म में Infosys आईटी सेक्टर को लीड कर सकती है।

वहीं एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने इंफोसिस के शेयरों का टारगेट प्राइस 2200 रुपये रखा है जोकि पहले 2100 रुपए था। ब्रोकरेज फर्म के अनुसार भविष्य में कंपनी को बेहतर सौदे मिलने वाले हैं।

Also Read : Adani Group ने दक्षिण कोरिया की पॉस्को के साथ किया करार, स्टील और अक्षय ऊर्जा के क्षेत्र में होगी बढ़ोतरी

Also Read : Happy Birthday Jeff Bezos पिता के गैराज से दुनिया की टॉप कंपनी अमेजन तक विश्वास और दृढ़ निश्चय से प्राप्त की कई सफलताएं

Connect With Us : Twitter | Facebook Youtube

SHARE
Koo bird

MOST POPULAR