Monday, December 23, 2024
Monday, December 23, 2024
HomeUpcoming IPOआईनॉक्स ग्रीन एनर्जी का आ रहा आईपीओ, सेबी के पास दोबारा दाखिल...

आईनॉक्स ग्रीन एनर्जी का आ रहा आईपीओ, सेबी के पास दोबारा दाखिल किये पेपर

- Advertisement -

Inox Green Energy IPO

इंडिया न्यूज,नई दिल्ली। वैश्विक बाजार में मची उथल-पुथल के बीच लगातार कंपनी भारतीय शेयर बाजार में आईपीओ ला रही हैं। इस कड़ी में आईनॉक्स विंड (Inox Wind) की सब्सिडियरी कंपनी आईनॉक्स ग्रीन एनर्जी सर्विसेज (Inox Green Energy Services) आईपीओ उतारने की घोषणा की है। कंपनी ने इसके लिए मार्केट रेगुलेटर सेबी के पास ड्राफ्ट पेरर दाखिल किया है। आपको बता दें कि आईनॉक्स ग्रीन एनर्जी सर्विसेज ने दूसरी बार आईपीओ के लिए सेबी के पेपर दाखिल किये हैं। इससे पहले कंपनी ने इस साल फरवरी में आईपीओ के लिए सेबी के पार ड्राफ्ट पेपर दाखिल किये थे, लेकिन अप्रैल में पेपर वापस ले लिये थे।

अगर आप आईनॉक्स ग्रीन एनर्जी सर्विसेज के आईपीओ में पैसा लगाना चाहते हैं तो यह आपके लिए बहुत जरूरी हो जाता है कि आपको कंपनी के बारे और उसके आईपीओ से जुड़ी हर जानकारी मालूम हो,जिससे की निवेश करने में आसानी हो। तो चलिए जानते हैं आईपीओ से जुड़ी जानकारियां।

आईपीओ से जुड़ी डिटेल

  • कंपनी आईपीओ के माध्यम से 740 करोड़ रुपये जुटाने का लक्ष्य रखा है।
  • कंपनी 370 करोड़ रुपये के फ्रेश शेयर जारी करेगी
  • प्रमोटर आईनॉक्स विंड के 370 करोड़ रुपये शेयर की बिक्री ऑफर फॉर सेल (OFS)
  • कंपनी प्री-आईपीओ प्लेसमेंट पर भी विचार करेगी
  • आईपीओ से मिली राशि का उपयोग कर्ज व सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्य के लिये होगा
  • कंपनी लॉन्ग टर्म ऑपरेशन और मेंटेनेंस (O&M) सर्विसेज प्रोवाइड कराती है।
  • इसके अलावा कंपनी विंड टर्बाइन जेनरेटर (WTG) और विंड फार्म पर कॉमन इन्फ्रास्ट्रक्चर फैसिलिटी सर्विस प्रदान करती है।

संबंधित खबरें:

Upcoming IPO: कीस्टोन रियल्टर्स ला रही आईपीओ, जानिए आईपीओ से जुड़ी पूरी डिटेल

 

ये पढ़ें:  Stock Market Update Live: उछाल पर खुला बाजार, सेंसेक्स 136 अंक उछलकर खुला, निफ्टी 15000 पार, IT बढ़त पर 

Connect With Us: Twitter | Facebook Youtube
SHARE
Koo bird

MOST POPULAR