IPhone 14 Series
इंडिया न्यूज़, नई दिल्ली:
एप्पल हर साल सितंबर महीने में अपनी आईफोन सीरीज को आगे बढ़ाते हुए नए फ़ोन लॉन्च करता हैं। इस बार एप्पल अपने iPhone 14 सीरीज को लॉन्च करेगा। अब हम आपको बता दे इस सीरीज के डिवाइस से संबंधित लीक्स और अफवाहें सामने आयी है।
Apple विश्लेषक मिंग-ची कू ने ट्वीट करते हुए यह खुलासा किया है कि iPhone 14 प्रो और प्रो मैक्स मॉडल में 48-मेगापिक्सल का बड़ा कैमरा सेंसर होगा और इसका कैमरा बम्प भी थोड़ा मोटा होगा। इसके साथ ही हम आपको बता दे कि कंपनी iPhone 14 सीरीज के चार मॉडल पेश कर सकती है, जिनमें iPhone 14, iPhone 14 Max, iPhone 14 Pro और iPhone 14 Pro Max शामिल हैं।
मिंग-ची कू द्वारा किया गया ट्वीट
The main reason for the larger and more prominent rear-camera bump of the 14 Pro/Pro Max is upgrading the wide camera to 48MP (vs. 13 Pro/Pro Max's 12MP). The diagonal length of 48MP CIS will increase by 25-35%, and the height of 48MP's 7P lens will increase by 5-10%. https://t.co/lrwgmnLNce
— 郭明錤 (Ming-Chi Kuo) (@mingchikuo) March 27, 2022
iPhone 14 Pro and iPhone 14 Pro Max will have 48MP camera
कुओ के ट्वीट के अनुसार, iPhone 14 और iPhone 14 Pro Max में बड़ा रियर कैमरा सेंसर मिलने वाला है। कहा जा रहा है कि आगामी iPhone सीरीज के इन प्रो मॉडल में 48MP सेंसर है जबकि iPhone 13 Pro और iPhone 13 Pro Max में 12MP सेंसर का उपयोग किया गया है। सेंसर की बात करें तो 48MP CIS सेंसर साइज में 25% से 35% तक बढ़ जाएगा। उन्होंने ट्वीट में कहा कि 48MP 7P लेंस की ऊंचाई 5% से 10% तक बढ़ जाएगी। उसी के अनुसार, 48MP लेंस केवल iPhone 14 Pro मॉडल तक सीमित हो सकता है, न कि वेनिला वेरिएंट तक।
iPhone 14 Pro और Pro Max की खासियत
इस बार, Apple से iPhone 14 सीरीज के गैर-प्रो और प्रो मॉडल को डिज़ाइन से लेकर आंतरिक स्पेसिफिकेशन्स तक, डिवाइसेस से काफी अलग बनाने की उम्मीद है। यह भी कहा जाता है कि iPhone 14 और 14 Max को Apple A16 SoC द्वारा संचालित किया जाएगा जबकि iPhone 14 Pro और Pro Max को A16 Pro प्रोसेसर द्वारा संचालित किया जाएगा।