Friday, December 27, 2024
Friday, December 27, 2024
HomeGadgetiPhone 14 Series में होगा 48-मेगापिक्सल का बड़ा कैमरा सेंसर, जानिए पूरी...

iPhone 14 Series में होगा 48-मेगापिक्सल का बड़ा कैमरा सेंसर, जानिए पूरी डिटेल्स

- Advertisement -

IPhone 14 Series

इंडिया न्यूज़, नई दिल्ली:

एप्पल हर साल सितंबर महीने में अपनी आईफोन सीरीज को आगे बढ़ाते हुए नए फ़ोन लॉन्च करता हैं। इस बार एप्पल अपने iPhone 14 सीरीज को लॉन्च करेगा। अब हम आपको बता दे इस सीरीज के डिवाइस से संबंधित लीक्स और अफवाहें सामने आयी है।

Apple विश्लेषक मिंग-ची कू ने ट्वीट करते हुए यह खुलासा किया है कि iPhone 14 प्रो और प्रो मैक्स मॉडल में 48-मेगापिक्सल का बड़ा कैमरा सेंसर होगा और इसका कैमरा बम्प भी थोड़ा मोटा होगा। इसके साथ ही हम आपको बता दे कि कंपनी iPhone 14 सीरीज के चार मॉडल पेश कर सकती है, जिनमें iPhone 14, iPhone 14 Max, iPhone 14 Pro और iPhone 14 Pro Max शामिल हैं।

मिंग-ची कू द्वारा किया गया ट्वीट

iPhone 14 Pro and iPhone 14 Pro Max will have 48MP camera

कुओ के ट्वीट के अनुसार, iPhone 14 और iPhone 14 Pro Max में बड़ा रियर कैमरा सेंसर मिलने वाला है। कहा जा रहा है कि आगामी iPhone सीरीज के इन प्रो मॉडल में 48MP सेंसर है जबकि iPhone 13 Pro और iPhone 13 Pro Max में 12MP सेंसर का उपयोग किया गया है। सेंसर की बात करें तो 48MP CIS सेंसर साइज में 25% से 35% तक बढ़ जाएगा। उन्होंने ट्वीट में कहा कि 48MP 7P लेंस की ऊंचाई 5% से 10% तक बढ़ जाएगी। उसी के अनुसार, 48MP लेंस केवल iPhone 14 Pro मॉडल तक सीमित हो सकता है, न कि वेनिला वेरिएंट तक।

iPhone 14 Pro और Pro Max की खासियत

इस बार, Apple से iPhone 14 सीरीज के गैर-प्रो और प्रो मॉडल को डिज़ाइन से लेकर आंतरिक स्पेसिफिकेशन्स तक, डिवाइसेस से काफी अलग बनाने की उम्मीद है। यह भी कहा जाता है कि iPhone 14 और 14 Max को Apple A16 SoC द्वारा संचालित किया जाएगा जबकि iPhone 14 Pro और Pro Max को A16 Pro प्रोसेसर द्वारा संचालित किया जाएगा।

Also Read:- Impact of Strike On Rashtriya Ispat Nigam Limited, आरआईएनएल के लगभग 8,000 कर्मचारी हड़ताल पर, उत्पादन पर अड़ा असर

Connect With Us : Twitter | Facebook Youtube

SHARE
Koo bird

MOST POPULAR