Monday, December 23, 2024
Monday, December 23, 2024
HomeTop Newsएथर इंडस्ट्रीज ने तय किये प्राइस बैंड, 24 मई से खुल रहा...

एथर इंडस्ट्रीज ने तय किये प्राइस बैंड, 24 मई से खुल रहा आईपीओ, जानें क्या हैं प्राइस

- Advertisement -

इंडिया न्यूज, New Delhi: IPO: स्पेशियलिटी केमिकल बनाने वाली दिग्गज कंपनी एथर इंडस्ट्रीज (Aether Industries) का आईपीओ बाजार में निवेशकों के लिए 24 मई, 22 से खुल रहा है, जोकि 26 मई तक सब्सक्रिप्शन के लिए खुला रहेगा। कंपनी इस आईपीओ के जरिए बाजार से 808 करोड़ रुपए जुटाने का लक्ष्य रखा है। वहीं, कंपनी ने आईपीओ के प्राइस बैंड भी तय कर दिये है। निवेशक कंपनी के आईपीओ  को 610-642 रुपये प्रति शेयर के हिसाब से खरीद सकेंगे। अगर आप इस कंपनी के आईपीओ में पैसा लगाने का मन बना रहे हैं तो आईये जानें हैं इससे जुड़ी अन्य डिटेल।

कंपनी के आईपीओ से जुड़ी अन्य डिटेल

  • आईपीओ का आकार 627 करोड़ रुपये का है। इससे पहले कंपनी 757 करोड़ रुपये के नए इक्विटी शेयर करने वाली थी।
  • कंपनी प्रमोटरो के तहत 28.2 लाख इक्विटी शेयर की बिक्री ऑफर-फॉर-सेल (OFS) करेगी।
  • आईरपीओ से जुटाए गए पैसा का इस्तेमाल कर्ज निपटने, गुजरात के सूरत में प्रस्तावित ग्रीनफील्ड प्रोजेक्ट की कैपिटल एक्सपेंडिचर की जरूरतों को पूरा करने के अलावा वर्किंग कैपिटल की फंडिंग में करेगी।
  • निवेशक इस आईपीओ में कम से कम 23 इक्विटी शेयरों की बोली लगाएंगे। उसके  23 के मल्टीपल में बोली लगा सकते हैं। इस हिसाब से निवेशकों कम से कम 14,766 रुपये खर्च करने होंगे।
  • कंपनी ने आईपीओ में क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स के लिए आधा फीसदी, खुदरा निवेशकों के लिए 35 फीसदी और नॉन-संस्थागत इन्वेस्टर्स के लिए 15 फीसदी हिस्सा रिजर्व रखा गया है।
  • इश्यू के बुक रनिंग लीड मैनेजर एचडीएफसी बैंक और कोटक महिंद्रा कैपिटल हैं।

यह काम करती है कंपनी

  • कंपनी स्पेशियलटी केमिकल्स का निर्माण करती है। यह केमिकल इसके साथ देश में कुछ ही कंपनियां बनाती हैं।
  • अब तक कंपनी पोर्टफोलियो में 22 प्रोडक्ट हैं
  • कंपनी की बिक्री 17 से अधिक देशों में करती है। इसमें 30 विदेशी और 100 से ज्यादा भारत की कंपनियां शामिल हैं।

आर्थिक स्थिति के बारे में

  • कंपनी पिछले तीनों सालों से लगातार मुनाफा कमा रही है। वित्त वर्ष 2022 में कंपनी को 82.91 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा है।
  • इससे पहले वित्त वर्ष 2021 में 71.12 करोड़ रुपये, 2020 में 39.96 करोड़ और 2019 में 23.33 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा कमाया था।

इसको भी पढ़ें:

आईटीसी ने चौथी तिमाही में कमाए 4,25 हजार करोड़, बोर्ड ने डिविडेंड देने की सिफारिश

ये पढ़ें: LPG Cylinder Price Hike पेट्रोल डीजल के स्थिर दामों के बीच बढ़े एलपीजी सिलेंडर भाव, अब 14.2 kg LPG सिलेंडर के लिए देने होंगे इतने रुपये

Connect With Us: Twitter | Facebook Youtube
SHARE
Koo bird

MOST POPULAR