Upcoming IPO
इंडिया न्यूज,नई दिल्ली। आईपीओ निवेशकों के लिए जैसे पिछला साल शानदार साबित हुआ है। वैसे ही यह साल भी शानदार साबित होने वाला है,क्योंकि इस साल शेयर बाजार में कई आईपीओ लॉन्च होने वाले है। इस कड़ी में ऑटोमोबाइल डीलरशिप चेन लैंडमार्क कार्स लिमिटेड (Landmark Cars) का भी नाम शामिल हो गया है। लैंडमार्क कार्स शेयर बाजार में अपना आईपीओ लाने जा रही है।
फ्रेश व ओएफसी ने जुटाएगी 762 करोड़ रुपये
लैंडमार्क कार्स लिमिटेड बाजार में आईपीओ उतारने के लिए बाजार नियामक सेबी (SEBI) के पास ड्राफ्ट पेपर दाखिल कर दिया हैं। वहीं, ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (DRHP) से मिली जानकारी के मुताबिक, लैंडमार्क कार्स इश्यू के तहत 150 करोड़ रुपये के फ्रेश शेयर जारी किए जाएंगे.जबकि 612 करोड़ रुपये के शेयरों की बिक्री ऑफर फॉर सेल (OFS) के लिए होंगे। कंपनी बाजार से 762 करोड़ रुपये हासिल करने का लक्ष्य रखा है। वहीं, एक्सिस कैपिटल और आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज इश्यू के बुक रनिंग लीड मैनेजर हैं
सबसे ज्यादा शेयर एसएफ पीटीई लिमिटेड होंगे ओएफसी
612 करोड़ रुपये के शेयर की बिक्री ऑफर फॉर सेल (OFS) के तहत कंपनी टीपीजी ग्रोथ II एसएफ पीटीई लिमिटेड के 400 करोड़ रुपये, संजय करसंदास ठक्कर एचयूएफ के 62 करोड़ रुपये, आस्था लिमिटेड के 120 करोड़ रुपये और गरिमा मिश्रा के 30 करोड़ रुपये तक के शेयरों की बिक्री की जाएगी।
कर्मचारियों को मिलेगा आईपीओं में आरक्षण
कंपनी फ्रेश शेयर से मिलने वाली कुल राशि में से 120 करोड़ के रुपए का इस्तेमाल कर्ज भुगतान व सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्यों के लिए करेगी। इसके अलावा कंपनी ने अपने पात्र कर्मचारियों को सब्सक्रिप्शन में आरक्षण भी दिया गया है।
कंपनी की है EV दिग्गज BYD के साथ साझेदारी
लैंडमार्क कार्स मर्सिडीज-बेंज, होंडा, जीप, फाक्सवैगन और रेनॉल्ट के डीलरशिप के साथ भारत में एक प्रमुख प्रीमियम ऑटोमोटिव रिटेल बिजनेस वाली कंपनी है। भारत में लैंडमार्क कार्स ने सभी कंपनीयों की 1.3 लाख से अधिक कारों की बिक्री की है। हाल ही में कंपनी ने मुंबई और दिल्ली-एनसीआर में अपने MP6 इलेक्ट्रिक वाहन को बेचने के लिए वैश्विक EV दिग्गज BYD के साथ साझेदारी की है।
कंपनी को वित्त वर्ष में हुआ 11 करोड़ से अधिक का मुनाफा
अगर कंपनी के वित्त वर्ष 2021 के मुनाफे की बात करें तो कंपनी को इस वित्त वर्ष में 11.15 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ है। कंपनी ने 1,966.34 करोड़ रुपये की कुल आय दर्ज की है। इससे पहले कंपनी ने पिछले महीने सितंबर को समाप्त छह महीनों में 27.95 करोड़ रुपये का लाभ और 1,419.79 करोड़ रुपये की कुल आय थी।
Also Read : 5G Network In America: आज से शुरू हुआ America में 5G का नेटवर्क, Air India की तरफ से लिया गया यह बड़ा फैसला
Also Read : Share Market Update एशियाई बाजारों के साथ भारतीय शेयर बाजार में भी दबाव, सेंसेक्स आज भी 350 अंक टूटा