Wednesday, January 8, 2025
Wednesday, January 8, 2025
HomeBusinessCampus Activewear Ipo: यूज कंपनी कैंपस शेयर बाजार में आने वाली है...

Campus Activewear Ipo: यूज कंपनी कैंपस शेयर बाजार में आने वाली है आईपीओ, कंपनी बेचना चाहती है 16 फीसदी हिस्सेदारी

- Advertisement -

इंडिया न्यूज, नई दिल्ली। 

Campus Activewear Ipo: अमेरिका की पी फंड टीपीजी निवेश वाली शूज कंपनी कैंपस एक्टिववियर बाजार से पैसे जुटाने की योजना पर काम कर रही है। कैंपस एक्टिववियर आईपीओ (इनिशियल पब्लिक ऑफर) के माध्यम से 1800 करोड़ रुपए जुटाने का लक्ष्य निर्धारित किया है। कैंपस एक्टिववियर भारत में यूज बेचने वाली कंपनी है। कंपनी सेबी के सेबी के पास ड्राफ्ट रेड हैरिंग प्रोस्पेक्टर्स (डीआरएचपी) जमा करने की योजना पर भी काम तेजी से कर रही है। मिली जानकारी के अनुसार, कैंपस शेयर बाजार में 16 फीसदी की हिस्सेदारी आईपीओ के जरिये बेचकर $25 करोड़ रुपए जुटान चाहती है।

टीपीजी 10 प्रतिशत हिस्सेदारी बेचने के मूड में Campus Activewear Ipo

कैंपस एक्टिववियर में एक निवेशक के तौर पर टीपीजी आईपीओ के जरिए सबसे ज्यादा 10 प्रतिशत की हिस्सेदारी बेचने के मूड में हैं। वहीं अन्य कंपनी के निवेशक क्यूआरजी 2 और कैंपस शूज के प्रमोटर 4 फ़ीसदी हिस्सेदारी बेचना चाहते हैं। कंपनी का इस समय मार्केट वैल्यूएशन 11000 करोड रुपये का अनुमान लगाया जा रहा है।

इसे भी पढ़ें: Data Patterns के निवेशकों में खुशी की लहर, 48 प्रतिशत ऊपर लिस्ट हुआ शेयर

दो ग्रुपों की है सबसे ज्यादा कंपनी ने हिस्सेदारी Campus Activewear Ipo

देश के शूज ब्रांड कैंपस कंपनी में दो ग्रुपों की सबसे ज्यादा 25 फीसदी हिस्सेदारी है। इनमें अमेरिका की पी फंड टीपीजी और हैवेल्स ग्रुप के प्रमोटर के फैमिली ऑफिस क्यूआरजी इंटरप्राइजेज लिमिटेड का नाम शमिल है। इन दोनों ग्रुप ने मिलकर 2017 में 25 फीसदी की हिस्सेदारी खरीदी थी।

पहले ही हो चुकी है आईपीओ लाने की घोषणा Campus Activewear Ipo

कंपनी ने बाजार में अपना आईपीओ लाने की घोषणा पहले भी कर चुकी है। कंपनी ने 2000 करोड़ रुपए के आईपीओ लाने की योजना बना रही है। कंपनी ने इस आईपीओ के लिए कोटक महिंद्रा, जेएम फाइनेंशियल्स, बैंक ऑफ अमेरिका और सीएलएसए को लीड मैनेजर बनाया है।

जल्द बाजी के मूड में नहीं Campus Activewear Ipo

शेयर बाजार में आईपीओ उतारने की योजना पर कंपनी ने सीईओ निखिल अग्रगाव का कहना है कि हम कैंपस शूज की शेयर बाजार में लिस्टिंग की योजना बना रहे हैं। हालांकि इस बारे में कुछ कहना जल्दबाजी होगी। कैंपस शूज के वैल्यूएशन, आकार और स्ट्रक्चर पर अभी काम किया जा रहा है।

Also Read : GST Related New Laws 1 जनवरी से बदल रहे GST से संबंधित कानून, जान लीजिए

Also Read : World First Text Message Auction 91 लाख में वोडाफोन ने बेचा दुनिया का पहला टेक्स्ट मैसेज

Connect With Us : Twitter | Facebook Youtube

 

SHARE
Koo bird

MOST POPULAR