Thursday, January 2, 2025
Thursday, January 2, 2025
HomeUpcoming IPOIPO of 10 Companies this Month दिसंबर में आईपीओ लाएंगी 10 कंपनियां

IPO of 10 Companies this Month दिसंबर में आईपीओ लाएंगी 10 कंपनियां

- Advertisement -

इंडिया न्यूज, नई दिल्ली :

IPO of 10 Companies this Month : आईपीओ बाजार में दिसंबर में भी गहमा-गहमी बनी रहेगी। इसी माह 10 कंपनियों की 10,000 करोड़ रुपए से अधिक का आरंभिक सार्वजनिक निर्गम पेश करने की योजना है।

मर्चेंट बैंकिंग सूत्रों ने बुधवार को यह कहा। फिलहाल स्टार हेल्थ एंड एलाइड इंश्योरेंस और टेगा इंडस्ट्रीज के आईपीओ खुले हैं। इससे पहले पिछले महीने भी 10 कंपनियों ने अपना आईपीओ पेश किया था।

IPO 2

जिन कंपनियों ने इस महीने अपने आईपीओ लाने की योजना बनाई है, उनमें रेटगेन ट्रैवल टेक्नोलाजीज और आनंद राठी वेल्थ लि. शामिल हैं। रेटगेन यात्रा और आतिथ्य प्रौद्योगिकी सेवा प्रदाता है, जबकि आनंद राठी वेल्थ वित्तीय सेवा समूह आनंद राठी का हिस्सा है।

रेटगेन की 1,335 करोड़ रुपए की शुरूआती शेयर बिक्री 7-9 दिसंबर के दौरान सार्वजनिक सदस्यता के लिए खुलेगी और आनंद राठी वेल्थ का 660 करोड़ रुपए का आईपीओ 2 दिसंबर को खुलेगा।

IPO 3

आईपीओ लाने जा रही कंपनियों में मेदांता ब्रांड के तहत अस्पतालों का संचालन और प्रबंधन करने वाली ग्लोबल हेल्थ लि., फार्मेसी रिटेल चेन मेडप्लस हेल्थ सर्विसेज और हेल्थियम मेडटेक शामिल हैं।

मेट्रो ब्रांड, श्रीराम प्रापर्टीज, एजीएस ट्रांजैक्ट टेक्नोलाजीज, श्री बजरंग पावर एंड इस्पात और वीएलसीसी हेल्थ केयर भी दिसंबर में आईपीओ ला सकती हैं। निवेश बैंकरों ने कहा कि ये कंपनियां सामूहिक रूप से 10,000 करोड़ रुपए से अधिक जुटाएंगी। (IPO of 10 Companies this Month)

Read More : Apply for IPO through WhatsApp व्हाट्स एप से करें आईपीओ के लिए अप्लाई, जानें तरीका

Connect With Us : Twitter | Facebook Youtube

SHARE
Koo bird

MOST POPULAR