इंडिया न्यूज, नई दिल्ली।
भारतीय बीमा नियामक (IRDAI) ने हेल्थ इंश्योरेंस (Health Insurance) प्लान खरीदने वाले लोगों को अलर्ट किया है। दरअसल, कोरोना महामारी के बाद लोगो में काफी बढ़ी मात्रा में हेल्थ इंश्योरेंस खरीद रहे हैं। ऐसे कुछ इंश्योरेंस कंपनी लोगों का गलत फायदा उठा रही हैं। लोगों को इन कंपनियों से बचाने के लिए IRDAI ने 13 अप्रैल को हेल्थ इंश्योरेंस को खरीदने को लेकर एक जनहित चेतावनी जारी की है। इरडा ने एक अनधिकृत, अपंजीकृत वेबसाइट, even.in से स्वास्थ्य बीमा पॉलिसियों को खरीदने के खिलाफ जनहित में चेतावनी जारी की है।
इवेन हेल्थकेयर नहीं है इरडा में रजिस्टर्ड
इरडा की जनहित चेतावनी में कहा कि भारतीय बीमा नियामक व विकास प्राधिकरण ने यह पाया है कि इवेन हेल्थकेयर प्राइवेट लिमिटेड इरडा से रजिस्टर्ड नहीं है। कंपनी जो भी हेल्थ प्लान को लेकर दावे किए जा रहे हैं, वो पूरी तरह से गलत है। कंपनी अपनी वेबसाइट इवेन डॉट इन पर जो ग्राहकों को हेल्थ प्लान दे रही है, उस प्रकार का कोई प्लान है ही नहीं। आपको सावधान रहें।
यह नहीं है स्वास्थ्य बीमा योजना
आगे इरडा ने कहा कि ‘ईवन हेल्थकेयर प्राइवेट लिमिटेड’ नाम की एक कंपनी जिसका कॉर्पोरेट कार्यालय नंबर 311,6 वीं मेन रोड, एचएएल 2 स्टेज, इंदिरा नगर बेंगलुरु, कर्नाटक- 560038, में है। जिसका वेबसाइट www.even.in तमाम तरह की स्वास्थ्य योजनाएं पेश कर रही है। जनता को यह सूचित किया जाता है कि इवन हेल्थ द्वारा पेश की गई योजनाएं स्वास्थ्य बीमा योजना नहीं हैं।
लिंक पर देख सकते हैं पंजीकृत कंपनियों की सूची
बीमा नियामक ने कहा कि जनता को सलाह दी जाती है कि वे अनियमित संस्थाओं के साथ डील करते समय सावधानी बरतें और इरडा पंजीकृत बीमा कंपनियों से स्वास्थ्य बीमा उत्पादों और सेवाओं का लाभ उठाएं।
अगर आप इरडा के पंजीकृत बीमा कंपनियों की सूचा को देखना चाहते हैं तो इस लिंक को खोल कर कंपनियों के नाम के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। https://www.irdai.gov.in/ADMINCMS/cms/NormalData_Layout.aspx?page=PageNo264&mid=3.2.10