Saturday, January 18, 2025
Saturday, January 18, 2025
HomeBusinessIT Raid : NSE की पूर्व प्रबंध निदेशक चित्रा रामकृष्ण के घर...

IT Raid : NSE की पूर्व प्रबंध निदेशक चित्रा रामकृष्ण के घर आईटी की रेड

- Advertisement -

IT Raid

इंडिया न्यूज, नई दिल्ली:
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) की पूर्व प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) चित्रा रामकृष्ण (Chitra Ramakrishna) की मुसीबतें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। चित्रा रामकृष्ण के मुंबई स्थित आवास पर इनकम टैक्स की टीम ने कर चोरी के मामले में रेड की है।

चित्रा रामकृष्ण पर आध्यात्मिक गुरू के साथ गोपनीय जानकारी को साझा करने का आरोप हैं। इससे पहले सिक्योरिटीज एंड एक्सचेंज बोर्ड आफ इंडिया (SEBI) ने 11 फरवरी को रामकृष्ण पर 3 करोड़ रुपए का जुर्माना लगाया था। मार्केट रेगुलेटर ने एक्सचेंज की आंतरिक गोपनीय जानकारी को किसी अज्ञात व्यक्ति के साथ साझा करने का आरोप लगाया था। इसके अलावा चित्रा पर यह भी आरोप हैं कि उन्होंने एक वरिष्ठ अधिकारी आनंद सुब्रमण्यन की नियुक्ति में अनियमितताएं बरती। इसके लिए ठरए और वरिष्ठ मैनेजमेंट भी जिम्मेदार था।

फिलहाल आईटी की रेड मामले में अधिकारियों ने कहा कि छापे का मकसद उनके तथा अन्य के खिलाफ लगे कर चोरी और वित्तीय अनियमितताओं के आरोपों की जांच करना है। सेबी ने अपने आदेश में कहा था कि रामकृष्ण ने योगी के साथ विभागीय खुफिया जानकारियां साझा की थीं, जिनमें एनएसई की आर्थिक और कारोबारी योजनाएं शामिल हैं। वह अप्रैल 2013 से दिसंबर 2016 के बीच NSE की एमडी और सीईओ थीं।

हिमालयन योगी से सलाह लेने का आरोप

आरोप था कि सुब्रमण्यन के कंपनसेशन के संबंध में फैसलों पर उन्हें हिमालय में रहने वाले एक योगी द्वारा सलाह दी जा रही थी। सेबी ने कहा था कि रामकृष्ण ने दिसंबर 2016 में पद छोड़ा था, ने अज्ञात व्यक्ति के साथ प्रबंधन के ढांचे, डिविडेंड की स्थिति, वित्तीय नतीजों, मानव संसाधन की पॉलिसी और संबंधित मामलों, रेगुलेटर को रिस्पॉन्स जैसी गोपनीय सूचनाएं अज्ञात व्यक्ति के साथ साझा की।

अप्रैल 2013 से दिसंबर 2016 तक रहीं एनएसई की एमडी व सीईओ

जानकारी के लिए बता दें कि रामकृष्ण अप्रैल 2013 से दिसंबर 2016 तक नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) की एमडी एवं सीईओ थीं। वह योगी को सिरोमणि कहती थीं जो उनके मुताबिक एक आध्यात्मिक शक्ति हैं और पिछले 20 वर्षों से व्यक्तिगत और व्यावसायिक मामलों पर उनका मार्गदर्शन कर रहे हैं। रामकृष्ण के अनुसार यह अज्ञात व्यक्ति या योगी कथित रूप से एक आध्यात्मिक शक्ति थी, जो अपनी इच्छानुसार कहीं भी प्रकट हो सकती थी।

Also Read : Share Market Open उतार-चढ़ाव के बीच सेंसेक्स 125 अंक और निफ्टी 15 अंक नीचे

Also Read : Sea’s Share Fall After Free Fire Ban: भारत में फ्री फायर बैन के बाद सी कंपनी के शेयर्स में आयी भारी गिरावट

Connect With Us: Twitter | Facebook Youtube

SHARE
Koo bird

MOST POPULAR